RCB ने इंग्लैंड के इस दिग्गज को दिया मौका, केएल राहुल कर रहे लखनऊ की कप्तानी; देखें प्लेइंग XI
IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने लखनऊ सुपर जाएंट्स की चुनौती है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
![RCB ने इंग्लैंड के इस दिग्गज को दिया मौका, केएल राहुल कर रहे लखनऊ की कप्तानी; देखें प्लेइंग XI Royal Challengers Bangalore Lucknow Super Giants RCB vs LSG Playing XI Live IPL 2024 Latest Sports News RCB ने इंग्लैंड के इस दिग्गज को दिया मौका, केएल राहुल कर रहे लखनऊ की कप्तानी; देखें प्लेइंग XI](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/02/81cb7969315375dfe22cbe5849a1935b1712065190540428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RCB vs LSG Playing XI: लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स पहले बल्लेबाजी करेगी. दोनों टीमें बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन-
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज और यश दयाल
लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेइंग इलेवन-
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक और मयंक यादव
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने क्या कहा?
टॉस जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पिछला मैच जिस विकेट पर खेला गया, वह थोड़ा स्लो था. इसके अलावा कई जगहों पर पिच सूखी है. हम अपनी गलतियों से सीखना चाहेंगे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान ने कहा कि मैदान पर नमी है, देखते हैं आगे कैसा रहता है. अल्जारी जोसेफ की जगह प्लेइंग इलेवन में रीस टॉपले को शामिल किया गया है.
फिलहाल, लखनऊ सुपर जाएंट्स प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर काबिज है. लखनऊ सुपर जाएंट्स के 2 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन पंजाब किंग्स को 21 रनों से हराया. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 3 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं. अब तक फाफ डु प्लेसी की टीम को 2 मैचों में हार मिली है, जबकि पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत मिली थी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)