Virat Kohli: 'अगर तुम कोहली को इंप्रेस करते हो तो IPL खेलोगे और फिर भारत के लिए भी खेल सकते हो'
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस खिलाड़ी ने बताया कि मनोज तिवारी ने कहा था कि अगर तुम विराट कोहली को प्रभावित करने में कामयाब रहोगे तो IPL खेलने का मौका मिल सकता है.
Akash Deep On Virat Kohli & MS Dhoni: बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) ने इस साल IPL (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए डेब्यू किया. अब उन्होंने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेटर और बंगाल टीम में उसके साथी मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने कहा था कि अगर तुम विराट कोहली (Virat Kohli) को प्रभावित करने में कामयाब रहोगे तो टीम इंडिया का हिस्सा बनने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी. इससे पहले साल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के चोटिल होने के बाद आकाश दीप (Akash Deep) को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था.
'रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मेरे पर भरोसा किया'
इस गेंदबाज ने बताया कि मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय टीम के कप्तान हैं. इसलिए अगर तुम भारतीय कप्तान को प्रभावित करने में सफल रहते हो तो आने वाले IPL सीजन में खेलने का मौका मिल सकता है. इसके अलावा भारतीय टीम में जगह बनाने की उम्मीदें भी बढ़ जाएंगी. आकाश दीप (Akash Deep) ने कहा कि मैंने आप पर काफी काम किया. इस दौरान मैंने काफी मेहनत की. IPL मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम ने मुझे अपनी टीम में शामिल किया.
'विराट और धोनी मेरे लिए सुपरहीरो के जैसे'
आकाश दीप (Akash Deep) ने कहा कि मैं बचपन से विराट कोहली (Virat Kohli) और महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) खिलाड़ियों को टीवी पर देखता था. इस दौरान मैं सोचता था कि जिंदगी में कभी विराट कोहली (Virat Kohli) और महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जैसे खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिलेगा. दोनों खिलाड़ी मेरे लिए सुपरहीरो के जैसे हैं. उन्होंने कहा कि मैं ऐसे जगह से आता हूं, जहां से यह कल्पना तक करना मुश्किल है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जैसे खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें-