Michael Bracewell & Glenn Maxwell: आज से आईपीएल 2023 का आगाज हो रहा है. इस सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने गुजरात टाइटंस की टीम होगी. वहीं, आरसीबी फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, आरसीबी के बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल ने प्रैक्टिस मैच में शतक बनाया है. न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने महज 55 गेंदों पर नाबाद 105 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 7 छक्के जड़े. इस तरह माइकल ब्रेसवेल ने अपनी पारी में 74 रन चौके और छक्कों से बना डाले.
माइकल ब्रेसवेल और ग्लैन मैक्सवेल चमके
माइकल ब्रेसवेल के अलावा ग्लैन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेली. इस प्रैक्टिस मैच में ग्लैन मैक्सवेल ने 78 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं, इस मैच की बात करें तो सुयश इलेवन ने फॉफ डुप्लेसी इलेवन को हरा दिया. माइकल ब्रेसवेल फॉफ डुप्लेसी इलेवन का हिस्सा थे. हालांकि, इस मैच में विराट कोहली नजर नहीं आए. मोहम्मद सिराज ने फॉफ डुप्लेसी इलेवन के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट झके. जबकि रीस टॉप्ली और माइकल ब्रेसवेल को 1-1 कामयाबी मिली.
क्या माइक ब्रेसवेल को प्लेइंग इलेवन में मिलेगा मौका?
बहरहाल, माइकल ब्रेसवेल ने शानदार पारी के बाद प्लेइंग इलेवन के लिए मजबूत दावा पेश किया है. हालांकि, माइकल ब्रेसवेल को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलता है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी... फॉफ डुप्लेसी के अलावा ग्लैन मैक्सवेल का प्लेइंग इलेवन में खेलना तकरीबन तय है. इसके अलावा अन्य विदेशी खिलाड़ी के तौर पर रीस टॉप्ली, जोश हेजलवुड और वनेंदू हसरंगा जैसे खिलाड़ी हैं. अब ऐसे में माइकल ब्रेसवेल के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना आसान नहीं होगा. बताते चलें कि आज आईपीएल 2023 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की आमने-सामने होगी.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: पंजाब किंग्स को चैंपियन बनाने भारत पहुंचा जिम्बाब्वे का यह स्टार खिलाड़ी, फोटो वायरल