IPL 2024: नीलामी से पहले इन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है RCB, लिस्ट देख हो जाएंगे हैरान
Royal Challengers Bangalore: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2024 से पहले कुछ ऐसे खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है, जिसके बारे में आप सोच नहीं सकते हैं. आइए जानते हैं पूरी लिस्ट.
RCB: आईपीएल में सबसे अनलकी कही जाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर की टीम आईपीएल 2024 को मद्दे नज़र रखते हुए कुछ कड़े फैसले कर टीम में बड़े बदलाव कर सकती है. 2024 में होने वाले टूर्नामेंट के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होने हैं. हालांकि उससे पहले ट्रेड विंडो खुली है, जिसमें टीमें एक दूसरे से खिलाड़ियों को ट्रेड कर सकती हैं. वहीं आरसीबी 2024 आईपीएल से पहले कुछ ऐसे खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है, जिसकी आप उम्मीद भी नहीं कर सकते.
1- हर्षल पटेल
आरसीबी इस बार टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल को रिलीज़ कर सकती है. हर्षल पिछले दो सीज़न से टीम के लिए वो नहीं कर सके, जो उन्होंने 2021 में किया था. 2021 के आईपीएल में उन्होंने 32 विकेट झटके थे. लेकिन इसके बाद 2022 और 2023 के टूर्नामेंट में उन्होंने क्रमश: 19 और 14 विकेट लिए.
2023 के टूर्नामेंट में हर्षल की इकॉनमी चिंता की बात रही. उन्होंने 9.66 की इकॉनमी से रन खर्चे. वहीं डेथ ओवर्स में हर्षल पटेल टीम के लिए बड़ी चिंता साबित हो रहे हैं. इन तमाम चीज़ों को ध्यान में रखते हुए आरसीबी ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज़ कर सकती है.
2- सिद्धार्थ कौल
लिस्ट में तेज़ गेंदबाज़ सिद्धार्थ कौल का नाम दूसरा हो सकता है. आरसीबी ने उन्हें 2022 में 75 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था. उन्होंने टीम के लिए 2022 में सिर्फ 1 मैच खेला और 2023 में उन्हें कोई मुकाबला खेलना का मौका नहीं मिला. ऐसे में सिद्धार्थ को आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले आरसीबी की ओर से रिलीज़ किया जा सकता है.
3- दिनेश कार्तिक
आरसीबी की इस लिस्ट में तीसरा नंबर दिनेश कार्तिक का हो सकता है. 38 वर्षीय दिनेश कार्तिक के लिए 2023 का आईपीएल कुछ खास नहीं गुज़रा था. उन्होंने 13 मैचों में सिर्फ 140 रन स्कोर किए थे. 2023 के टूर्नामेंट में 25.81 की औसत से रन बनाने वाले दिनेश कार्तिक को इस बार टीम की ओर से उम्र को देखते हुए रिलीज़ किया जा सकता है. हालांकि इससे पहले 2022 का आईपीएल कार्तिक के लिए अच्छा गुजरा था, जिसमें उन्होंने बतौर फिनिशर खेलते हुए 330 रन स्कोर किए थे.
ये भी पढ़ें...
IPL 2024: मनीष पांडे और सरफराज़ खान को दिल्ली कैपिटल्स ने किया रिलीज़! रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा