IPL 2022: RCB के रिटने खिलाड़ी इस सीजन रहे फेल, देखें कैसा रहा प्रदर्शन
RCB Retained Player: मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था. आरसीबी ने विराट कोहली को 15 करोड़, ग्लेन मैक्सवेल को 11 करोड़ और मोहम्मद सिराज को 7 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
IPL 2022 में शुक्रवार को खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से मात दी. इस हार के साथ ही आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) का सफर यहीं समाप्त हो गया. आरसीबी एक बार फिर आईपीएल का खिताब जीतने से चूक गई. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले विराट कोहली ने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. ऐसे में फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में फाफ को खरीदकर आरसीबी का नया कप्तान बनाया था. लेकिन नए कप्तान के बाद भी टीम की किस्मत नहीं बदली और टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई. मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन (RCB Retained Player) किया था. जानते हैं इस सीजन इन प्लेयर्स ने कैसा प्रदर्शन किया है.
विराट कोहली (15 करोड़)
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का इस साल प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इस साल कोहली ने 16 मैच में 22.73 की औसत और 115.98 के स्ट्राइक रेट से 341 रन बनाए. इस दौरान वह सिर्फ दो अर्धशतक ही लगा सके. कोहली आईपीएल 2022 में तीन बार गोल्डन डक का शिकार भी हुए.
ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़)
आईपीएल के ऑलराउंडर और मिडिल ऑर्डर में तेजी से रन बनाने वाले मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का बल्ला इस सीजन खामोश रहा. कई मुकाबलों में अच्छी शुरुआत के बाद भी वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. आईपीएल 2022 में उन्होंने 13 मुकाबलों में 27.36 की औसत और 169.10 के स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए हैं. मैक्सवेल ने इस सीजन सिर्फ 1 ही अर्धशतक जड़ा.
मोहम्मद सिराज (7 करोड़)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के इस सीजन में युजवेन्द्र चहल और हर्षल पटेल जैसे गेंदबाजों को नजर अंदाज करते हुए मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को रिटेन किया था. हालांकि बाद में टीम ने हर्षल पटेल को खरीद लिया. मोहम्मद सिराज को आरसीबी ने 7 करोड़ प्राइस पर रिटेन किया था. सिराज ने आईपीएल 2022 के 15 मुकाबलों में 57.11 की औसत और 10.07 की इकॉनमी से सिर्फ 9 विकेट अपने नाम किया है. 30/2 इस सीजन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
ये भी पढ़ें...
IPL को लेकर ICC चीफ ग्रेग बार्कले ने कही ये बड़ी बात, इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए बताया खतरा
दुनिया की सभी टी20 लीग से ज्यादा है IPL 2022 की प्राइज़ मनी, जानिए किस देश में मिलती है कितनी रकम