RCB vs SRH Match Weather Forecast: आज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती होगी. दोनों टीमें भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ेंगी. इस वक्त पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है. सनराइजर्स हैदराबाद को 3 मैचों में जीत मिली है, जबकि 2 हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह पैट कमिंस की टीम के 6 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 6 मैचों में 2 प्वॉइंट्स के साथ दसवें पायदान पर है. लेकिन आज बैंगलोर में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा.
क्या आज बैंगलोर में बारिश बनेगी विलेन?
क्या आज बैंगलोर में बारिश होगी? क्या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले में बारिश विलेन बनेगी? बहरहाल, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, आज बैंगलोर में बारिश के आसार नहीं हैं. इसके अलावा बैंगलोर का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है कि बारिश के आसार नहीं हैं. साथ ही ओस गेंदबाजों की मुश्किलें नहीं बढ़ाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि आज बैंगलोर में ओस मैदान पर नहीं आएगी, लिहाजा गेंदबाजों के लिए राहत भरी खबर है.
अब तक ऐसा रहा है दोनों टीमों का सफर...
बताते चलें कि सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पैट कमिंस की टीम ने मुंबई इंडियंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स को हराया. फाफ डु प्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो इस टीम ने पंजाब किंग्स को जरूर हराया, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
Watch: पोलार्ड और टिम डेविड को मैदान पर जाने से रोका, फिर हुई बहस और गर्माया माहौल! जानें पूरा माजरा