IPL 2023: दिनेश कार्तिक हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि, केकेआर के खिलाफ रिकॉर्ड बनाने का मौका
Royal Challengers Bangalore: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में दिनेश कार्तिक नजर आ रहे हैं. साथ ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Dinesh Karthik IPL Stats: आज आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होगी. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Kinght Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच यह मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. बहरहाल, इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) एक खास रिकार्ड को अपने नाम करना चाहेंगे.
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस मुकाम को छू सकते हैं दिनेश कार्तिक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक नजर आ रहे हैं. साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि दिनेश कार्तिक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 500 रन बनाने से महज 29 रन दूर हैं... बहरहाल, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में दिनेश कार्तिक इस मुकाम को हासिल कर सकते हैं. अब तक आईपीएल में दिनेश कार्तिक नें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 471 रन बनाए हैं.
Hoping DK sweeps this feat away today! 🤞#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #KKRvRCB pic.twitter.com/XMzV47pOgj
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 6, 2023
ऐसा रहा है दिनेश कार्तिक का आईपीएल करियर
सोशल मीडिया पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, दिनेश कार्तिक के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 230 मुकाबले खेले हैं. इन 230 मैचों में दिनेश कार्तिक ने 3302 रन बनाए हैं. जबकि आईपीएल में इस खिलाड़ी का बेस्ट स्कोर 97 रन है. आईपीएल में दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, गुजरात लॉयंस और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें-