RCB vs KXIP: स्पिनरों के सामने ढाल बने डीवीलियर्स, आरसीबी ने दर्ज की पहली जीत
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
अब्राहम डीवीलियर्स की शानदार अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की. आरसीबी के सामने जीत के लिए 156 रनों का लक्ष्य था जिसे उसे 3 गेंद पहले 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. आरसीबी की ओर से डीवीलियर्स ने सर्वाधिक 57 रनों की धमाकेदार पारी खेली. अपनी पारी में डीवीलियर्स ने 2 चौके और 4 गगनभेदी छक्के लगाए.
एक समय मैच में पंजाब के फिरकी गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला. ब्रेंडन मैक्कलम(0), क्विंटन डी कॉक(45), विराट कोहली(21) और सरफराज खान(0) स्पिनरों के शिकार बने लेकिन डीवीलियर्स एक छोर पर डटे रहे. उन्होंने बड़े ही सूझ-बूझ के साथ अपनी पारी आगे बढ़ाई और अंत में कुछ बेहतरीन शॉट लगाकर होम ग्राउंड पर दर्शकों का मनोरंजन किया.
डीवीलियर्स 57 रन की पारी खेल टाई की गेंद पर आउट हुए लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने आरसीबी की जीत सुनिश्चित कर दी थी. टीम को जब जीत के लिए 6 रनों की जरूरत थी उस वक्त मनदीप सिंह रन आउट हो गए.
आखिरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी. सुंदर ने मोहित शर्मा की पहली और तीसरी गेंद पर चौका लगा कर टीम को पहली जीत दिला दी.
अश्विन का कमाल
कप्तान अश्विन ने लगातार दो गेंद पर क्विंटन डी कॉक और सरफराज खान को आउट कर मैच में किंग्स की वापसी करा दी है. 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर पहले उन्होंने डीकॉक को क्लीन बोल्ड किया. उनके बल्ले से 34 गेंद पर 45 रन निकले. अगली गेंद को सरफराज स्लिप में खेल कर पवेलियन लौट गए. स्कोर 87 पर 4.
मुजीब उर रहमान की शानदार ऑफ स्पिन गेंद का कप्तान विराट कोहली के पास कोई जवाब नहीं था. ऑफ स्टंप से बाहर गिरी गेंद बल्ले और पैड के बीच के सीधे स्टंप से जा टकराई. कोहली के बल्ले से आए 21 रन, बैंगलोर को दो विकेट 33 रन पर पवेलियन लौट चुके हैं. पहले ओवर की दूसरी गेंद पर अक्षर पटेल ने ब्रेंडन मैक्कलम को बिना रन बनाए पवेलियन भेजा.
उमेश यादव की कहर बरपाती गेंद के आगे तहस नहस हुई किंग्स इंलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 156 रनों का आसान लक्ष्य रखा है. उमेश ने एक ओवर में तीन विकेट लेकर पंजाब के मिडिल ऑर्डर को तहस नहस कर दिया और पूरी टीम निर्धारित 19.2 ओवर में 155 रनों पर ढेर हो गई. पंजाब इस सीजन में ऑल आउट होने वाली पहली टीम बनी.
पंजाब की ओर से एक बार फिर लोकेश राहुल ने आक्रामक पारी खेलते हुए सर्वाधिक 47 रन बनाए. अंत में कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने 21 गेंद पर 33 रनों की तेज पारी खेल टीम को 150 के पार सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
आरसीबी की ओर से उमेश ने सबसे अधिक तीन जबकि क्रिस वोक्स, खेजरोलिया और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट झटके. लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल ने एक बल्लेबाज को आउट किया.
राहुल के आउट होने के पंजाब के बड़े स्कोर की उम्मीद पिछले मैच में अर्द्धशतक लगाने वाले करुण नायर पर थी लेकिन खेजरोलिया ने उन्हें LBW कर टीम को तगड़ा झटका दिया. नायर ने 26 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली.
अर्द्धशतक से चूके राहुल
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे के एल राहुल लगातार दूसरे मैच में अर्द्धशतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे लेकिन वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर लंबा शॉट खेलने की कोशिश में मिस टाइम हो गए और सरफराज खान ने आसान कैच लपककर उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी. राहुल ने 30 गेंद पर 47 रन बनाए. पंजाब 94 पर 4
पावर प्ले -
तीन ओवर में 32 रनों की साझेदारी कर किंग्स ने शानदार शुरुआत की लेकिन इसके बाद उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी कर पंजाब की कमर तोड़ दी. लोकेश राहुल फॉर्म में हैं लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला. राहुल 24 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि करुण नायर के बल्ले से 6 रन आए हैं. किंग्स ने 6 ओवर में तीन विकेट खोकर 50 रन बनाए हैं.
उमेश का कहर
उमेश यादव ने अपने दूसरे ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब के तीन बल्लेबाजों को आउट कर कप्तान कोहली के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही ठहराया. पारी का चौथा ओवर लेकर आए उमेश ने 15 रन बनाकर खेल रहे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को विकेट के पीछे क्विंटन डीकॉक के हाथों कैच कराया. डी कॉक ने दाएं तरफ हवा में उछलते हुए शानदार कैच लिया. अगली ही गेंद पर उमेश ने एरॉन फिंच को LBW कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई. उमेश हैट-ट्रिक पर थे लेकिन युवराज सिंह ने उन्हें सफल नहीं होने दिया. लेकिन चौका खाने के बाद उन्होंने अंतिम गेंद पर युवी को बोल्ड कर ओवर का तीसरा विकेट हासिल किया.
टॉस प्रिव्यू -
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि इस बार की टीम सबसे बैलेंस्ड टीम है, लेकिन इसके बाद भी टीम को पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी तरफ मनदीप सिंह ने हार की वजह गेंदबाजी को बतायी थी.
पहले मैच में हार के बाद आरसीबी अब अपने घर में किंग्स इलेवन पंजाब का सामना करने के लिए तैयार है. जहां उसे पिछले सीजन में सिर्फ एक जीत मिली थी. दूसरी तरफ दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ शानदार जीत के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के हौसले बुलंद हैं. टीम एक बार फिर लोकेश राहुल से धमाकेदार पारी की उम्मीद लगाए होगी जो पहले आरसीबी की ओर से खेलते थे और उनका होम ग्राउंड भी है. किंग्स के राहुल के अलावा मयंक अग्रवाल और करुण नायर का भी ये होमग्राउंड है.
टॉस - आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
बदलाव - किंग्स इलेवन पंजाब ने डेविड मिलर की जगह एरॉन फिंच को टीम में शामिल किया है. लेकिन कोहली ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - क्विंटन डी कॉक, ब्रेंडन मैकुलम, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, मनदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, युजवेन्द्र चहल
किंग्स इलेवन पंजाब - केएल राहुल, एरॉन फिंच, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, युवराज सिंह, मार्कस स्टोनीस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, एंड्रयू टाइ, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान