RCB vs MI: आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 54 रनों से हराया, हर्षल पटेल ने 4 और युजवेंद्र चहल ने चटकाए 3 विकेट
IPL 2021, Match 39, MI Vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई की टीम 111 रनों पर ऑल आउट हो गई.
आरसीबी की तरफ से 19वां ओवर हर्षल पटेल ने किया. उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर एडम मिल्ने को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. इस तरह मुंबई इंडियंस की टीम 18.1 ओवर में 111 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस मैच को आरसीबी ने 54 रनों से जीत लिया. हर्षल के अलावा युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट हासिल किए. उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने दो विकेट चटकाए. एक विकेट मोहम्मद सिराज को मिला.
युजवेंद्र चहल ने अपने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह को 5 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इस तरह उन्होंने अपने खाते में तीसरा विकेट दर्ज कर लिया है. आरसीबी अब जीत से केवल 1 विकेट दूर है. 18 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 111/9
हर्षल पटेल ने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या को 3 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. इसके बाद दूसरी गेंद पर 7 रनों के निजी स्कोर पर कीरोन पोलार्ड को बोल्ड कर दिया. ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने राहुल चाहर को बोल्ड करते हुए हैट्रिक लगाई. अब मुंबई के 8 विकेट गिर चुके हैं और बल्लेबाजी करने जसप्रीत बुमराह आए हैं. यह मैच लगभग मुंबई के हाथ से निकल चुका है. 17 ओवर के बाद स्कोर 111/8
इस ओवर में डेन क्रिस्चियन गेंदबाजी करने के लिए आए हैं. उनकी ओवर की दूसरी गेंद पर किरॉन पोलार्ड ने 2 रन लेकर मुंबई के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. फिलहाल मुंबई के लिए यह मैच जीतना मुश्किल हो गया है. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 6 रन बटोरे. 16 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 105/5
गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज आए और उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव को 8 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया. मुंबई के 5 विकेट गिर चुके हैं और अब बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पांड्या आए हैं. दूसरे छोर पर कीरोन पोलार्ड मौजूद हैं. 15 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 99/5
ग्लेन मैक्सवेल ने इस बार शानदार गेंदबाजी करते हुए क्रुणाल पांड्या को 5 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इस तरह मुंबई के 4 विकेट गिर चुके हैं और टीम मुसीबत में फंस चुकी है. अब बल्लेबाजी करने कीरोन पोलार्ड आए हैं. मैक्सवेल ने चौथी गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील की और रिव्यू भी लिया, लेकिन कीरोन पोलार्ड आउट नहीं हुए. 14 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 97/4
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए हर्षल पटेल को अटैक पर लगाया गया है. इस ओवर में सूर्यकुमार यादव और कणाल पांड्या ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 7 रन बटोरे. 13 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 93/3
इस ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 4 रन दिए. फिलहाल क्रिस्पर सूर्यकुमार यादव और क्रुणाल पांड्या मौजूद हैं. 12 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 86/3
युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ईशान किशन को 9 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब मुंबई के 3 विकेट गिर चुके हैं. बल्लेबाजी करने क्रुणाल पांड्या आए हैं. चहल ने इस ओवर में 3 रन दिए और एक विकेट हासिल किया. आरसीबी ने इस मैच में अच्छी वापसी की है. 11 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 82/3
ग्लेन मैक्सवेल ने अपने दूसरे ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को 43 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इस तरह मुंबई का दूसरा विकेट गिर गया है. अब बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव आए हैं. 10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 79/2
युजवेंद्र चहल अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं. ओवर की दूसरी गेंद पर ईशान किशन ने चौका लगाकर स्कोर को 70 के पार पहुंचा दिया. हालांकि इसके बाद चहल ने अच्छी वापसी की और केवल 2 रन दिए. 9 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 75/1
कप्तान कोहली आज गेंदबाजी को लेकर एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. उन्होंने अब अटैक पर ग्लेन मैक्सवेल को लगाया है. हालांकि उनके ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने लंबा छक्का जड़ दिया. 8 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 69/1
कप्तान कोहली ने युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी पर लगाया और उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्विंटन डिकॉक को 24 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. बल्लेबाजी करने अब ईशान किशन आए हैं. 7 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 58/1
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए हर्षल पटेल को अटैक पर लगाया गया है. उन्होंने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए केवल 5 रन दिए. मुंबई ने इस मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. टीम का कोई विकेट नहीं गिरा है और स्कोर 56 रन हो गया है. 6 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 56/0
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुंबई की टीम लगातार अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है. डैन क्रिश्चियन का यह ओवर काफी महंगा रहा. इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 15 रन बटोरे. दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. 5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 51/0
मोहम्मद सिराज को गेंदबाजी पर लगाया गया है. उनके इस ओवर में क्विंटन डिकॉक ने चौका लगाया और उसके बाद रोहित शर्मा ने भी चौका जड़ दिया. दोनों खिलाड़ी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और लगातार बड़े शॉट लगा रहे हैं. 4 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 36/0
काइल जेमीसन अपना दूसरा ओवर करने आए. इस ओवर में उन्होंने नो बॉल डाली और रोहित शर्मा को फ्री हिट मिला. इसका रोहित ने फायदा उठाया और शानदार चौका जड़ा. इसकी अगली गेंद पर भी रोहित ने चौका जड़ दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर भी रोहित ने चौका जड़ा. 3 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 27/0
अब गेंदबाजी करने मोहम्मद सिराज आए हैं. इस ओवर की आखिरी गेंद पर क्विंटन डिकॉक ने शानदार चौका जड़ दिया. दो ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 10/0
मुंबई इंडियंस की टीम 166 रनों के टारगेट का पीछा करने मैदान पर आ चुकी है. मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक ने पारी की शुरुआत की. आरसीबी की तरफ से पहला ओवर जेमीसन ने किया. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 5 रन बटोरे. 1 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 5/0
मुंबई की तरफ से आखिरी ओवर ट्रेंट बोल्ट ने किया. उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर शाहबाज अहमद को 1 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. अब आरसीबी के 6 विकेट गिर चुके हैं. शाहबाज़ के आउट होने के बाद काइल जैमीसन बल्लेबाजी करने आए. हालांकि ट्रेंट बोल्ट ने बेहद शानदार गेंदबाजी करते हुए इस ओवर में केवल 3 रन दिए. इस तरह आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए हैं. मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट और राहुल चाहर को एक-एक विकेट मिला.
मुंबई की तरफ से 19वां ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया. इस ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने पहली गेंद पर एक चौका लगाया. ओवर की तीसरी गेंद पर बुमराह ने 56 रनों के निजी स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन भेजा. उसकी अगली गेंद पर उन्होंने एबी डिविलियर्स को 11 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. अब आरसीबी के पांच विकेट गिर चुके हैं. 19 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 162/5
गेंदबाजी के लिए अब जसप्रीत बुमराह को लगाया गया है. इस ओवर में डिविलियर्स ने एक छक्का और एक चौका लगाकर तेजी से रन बटोरे. 17 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 139/3
मुंबई की तरफ से 16वां ओवर एडम मिल्ने करने आए हैं. ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर मैक्सवेल ने कोहली के साथ 50 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है. हालांकि ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट कोहली 51 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए. आरसीबी के अब तीन विकेट गिर चुके हैं. हालांकि टीम काफी अच्छी स्थिति में हैं और उसके हाथ में अभी भी 7 विकेट हैं. बल्लेबाजी करने एबी डिविलियर्स आए हैं. 16 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 126/3
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए ट्रेंट बोल्ट को अटैक पर लगाया गया है. उनकी ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया. ट्रेंट बोल्ट ने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल दो सिंगल दिए. 15 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 119/2
राहुल चाहर अपना आखिरी ओवर करने आए हैं. अब तक उन्होंने किफायती गेंदबाजी की, लेकिन ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने लंबा छक्का जड़ दिया. चाहर ने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट चटकाया. 14 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 117/2
ग्लेन मैक्सवेल ने एडम मिल्ने के इस ओवर में चौका जड़कर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. इस ओवर में मिल्ने ने नो बॉल डाली और फ्री हिट पर मैक्सवेल ने चौका जड़ दिया. आरसीबी का स्कोर 13 ओवर के बाद 109/2
क्रुणाल पांड्या के इस ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने लंबा छक्का जड़कर टीम के स्कोर को 100 के करीब पहुंचा दिया. विराट कोहली 46 और मैक्सवेल 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. 12 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 97/2
भले ही आरसीबी के बल्लेबाज खुलकर खेल रहे हैं, लेकिन राहुल चाहर ने अब तक किफायती गेंदबाजी की है. चाहर के इस ओवर से केवल तीन सिंगल मिले. 11 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 85/2
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली 42 रन बनाकर खेल रहे हैं और अपने अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं. दूसरे छोर पर ग्लेन मैक्सवेल हैं. क्रुणाल पांड्या के इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेला. 10 ओवर के बाद स्कोर 82/2
राहुल चाहर के इस ओवर में विराट कोहली ने चौका लगाया उसके बाद श्रीकर भरत ने छक्का जड़ दिया. हालांकि चाहर ने अच्छी वापसी करते हुए ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रीकर भरत को 32 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. अब बल्लेबाजी करने के लिए ग्लेन मैक्सवेल आए हैं. 9 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 75/2
क्रुणाल पांड्या ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों को परेशान किया. इस ओवर में दोनों बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष करते दिखे. दोनों बल्लेबाजों ने इस ओवर में 5 रन बटोरे. 8 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 63/1
मुंबई की तरफ से यह ओवर करने राहुल चाहर आए हैं. ओवर में श्रीकर भरत ने एक छक्का जड़ दिया. दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. 7 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 58/1
क्रुणाल पांड्या ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए केवल 3 रन दिए. फिलहाल आरसीबी के कप्तान विराट कोहली 31 और एस भरत 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. कप्तान कोहली आज काफी तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह लगातार बड़े शॉट लगाकर टीम का स्कोर आगे बढ़ा रहे हैं. 6 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 48/1
मुंबई की टीम ने गेंदबाजी के लिए एडम मिल्ने को लगाया है. उनके इस ओवर में विराट कोहली ने एक चौका और एक छक्का लगाया. कोहली इस वक्त अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. 5 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 44/1
एक बार फिर जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए आए हैं. पिछले ओवर में उन्होंने आरसीबी को पहला झटका देते हुए पडिकल को पवेलियन भेजा था. हालांकि इस ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने चौका और तीसरी गेंद पर छक्का लगाया. ओवर की पांचवीं गेंद पर एस भरत ने भी चौका लगा दिया. बुमराह के इस ओवर से 16 रन आए. 4 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 31/1
पडिकल के आउट होने के बाद श्रीकर भरत बल्लेबाजी करने आए हैं. भरत ने ट्रेंट बोल्ट के इस ओवर की चौथी गेंद पर शानदार चौका लगाया. इस ओवर से 5 रन आए. 3 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 15/1
जसप्रीत बुमराह ने पर अपने पहले ओवर में ही घातक गेंदबाजी करते हुए आरसीबी के ओपनर देवदत्त पडिकल को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. उन्होंने इस ओवर में 1 विकेट हासिल कर सिर्फ 1 रन दिया. 2 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 10/1
आरसीबी की तरफ से विराट कोहली और देवदत्त पडिकल ने की पारी की शुरुआत की. मुंबई की तरफ से पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट ने फेंका. इस ओवर में विराट कोहली ने शानदार छक्का लगाया. 1 ओवर के बाद स्कोर 7/0
आईपीएल 2021 के पहले हाफ में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो विराट कोहली की टीम ने बाज़ी मारी थी. उस मैच में मुंबई ने पहले खेलने के बाद आरसीबी को 160 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे विराट की टीम ने आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया था.
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें अब तक कुल 28 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान रोहित की टीम का पलड़ा भारी रहा है. दरअसल, मुंबई इंडियंस ने 17 मैच जीते हैं. वहीं आरसीबी को सिर्फ 11 मैचों में जीत मिली है.
विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वाइंट टेबल में 10 अंको के साथ तीसरे नंबर पर है. इस सीज़न में अभी तक उसने 9 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे पांच मैचों में जीत मिली है. वहीं रोहित की मुंबई की टीम लगातार दो हार के बाद नौ मैचों में आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर खिसक गई है. मुंबई ने इस सीज़न में अभी तक 9 मैचों में सिर्फ चार मैच जीत हैं.
टॉस के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा, "हम भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते. मुझे नहीं लगता कि विकेट ज्यादा बदलेगा. हमने एक साथ बात की है. और गलतियों को प्वाइंट आउट किया है. हमने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. टिम डेविड, वनिंदु हसारंगा और नवदीप सैनी टीम से बाहर हुए हैं. वहीं शाहबाज, डैन क्रिश्चियन और जैमीसन वापस आए हैं."
टॉस के बाद रोहित शर्मा ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हमने जो दो मैच खेले हैं उसमें हमने सब कुछ आजमाया है. हमें मैच पर फोकस करने की ज़रूरत है. वह (हार्दिक) खेल को लेकर काफी जुनूनी हैं और अपनी वापसी को बेताब थे. सौरभ तिवारी की जगह हार्दिक पांड्या वापस आए हैं."
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डेनियल क्रिश्चियन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.
नमस्कार! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां हम आपको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव स्कोर और मैच से जुड़ी हर अपडेट देंगे.
बैकग्राउंड
Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians: आज का दूसरा मुकाबला विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यह मैच शात साढ़े सात बजे से दुबई में खेला जाएगा. आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में अभी तक इन दोनों टीमों का जीत का खाता नहीं खुला है. दोनों ही टीमों ने दो-दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में दोनों टीमें रविवार को हार की हैट्रिक से बचने की पूरी कोशिश करेंगी.
ऑसराउंडर हार्दिक पांड्या को मुंबई की प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना जा रहा है क्योंकि वह शायद अपनी हरफनमौला जिम्मेदारी को निभाने के लिए 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं. अगर हार्दिक बल्लेबाजी के लिए भी फिट होते हैं तो टीम में सौरभ तिवारी की जगह उन्हें मौका मिल सकता है. बड़ौदा का यह खिलाड़ी झारखंड के बायें हाथ के बल्लेबाज तिवारी के मुकाबले इस फॉर्मेट में बेहतर माना जाता है.
RCB vs MI head to head
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें अब तक कुल 28 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान रोहित की टीम का पलड़ा भारी रहा है. दरअसल, मुंबई इंडियंस ने 17 मैच जीते हैं. वहीं आरसीबी को सिर्फ 11 मैचों में जीत मिली है.
जानिए प्वाइंट टेबल में कौन है आगे
विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वाइंट टेबल में 10 अंको के साथ तीसरे नंबर पर है. इस सीज़न में अभी तक उसने 9 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे पांच मैचों में जीत मिली है. वहीं रोहित की मुंबई की टीम लगातार दो हार के बाद नौ मैचों में आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर खिसक गई है. मुंबई ने इस सीज़न में अभी तक 9 मैचों में सिर्फ चार मैच जीत हैं.
पहले हाफ में आरसीबी ने मारी थी बाज़ी
आईपीएल 2021 के पहले हाफ में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो विराट कोहली की टीम ने बाज़ी मारी थी. उस मैच में मुंबई ने पहले खेलने के बाद आरसीबी को 160 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे विराट की टीम ने आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया था.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, केएस भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, टिम डेविड, काइल जैमिसन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने, जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -