Bangalore vs Hyderabad: आईपीएल 2021 में आज विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच शाम साढ़े सात बजे से अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जानिए इस मैच में किसका पलड़ा भारी है.
SRH vs RCB Head to Head
आईपीएल के इतिहास में बैंगलोर और हैदराबाद की टीमें अब तक कुल 18 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आगे रही है. हैदराबाद ने अब तक बैंगलोर के खिलाफ 10 मैच जीते हैं. वहीं कोहली की आरसीबी सिर्फ आठ मैच जीत सकी है.
पहले हाफ में बैंगलोर के खिलाफ जीती हुई बाज़ी हारी थी हैदराबाद की टीम
आईपीएल 2021 के पहले हाफ में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो हैदराबाद की टीम ने जीती हुई बाज़ी गंवा दी थी. दरअसल, बैंगलोर ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में आठ विकेट पर 149 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद ने एक समय सिर्फ 13 ओवर में एक विकेट पर 95 रन बनाए लिए थे, लेकिन इसके बाद टीम 42 गेंदो में 55 रन नहीं बना सकी, और उसे छह रनों से हार का सामना करना पड़ा. बैंगलोर से मिले 150 रनों के लक्ष्य के जवाब में हैदराबाद की टीम निर्धारित ओवरों में 143 रन बना सकी थी.
ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डैन क्रिश्चिन, शहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और उमरान मलिक.