IPL 2023 Auction: आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले 23 दिसंबर को कोचि में मिनी ऑक्शन होना है. इस मिनी ऑक्शन में टीमें कुछ अच्छे खिलाड़ियों पर बोली लगाती दिखाई देंगी. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम भी शामिल होगी. मिनी ऑक्शन से पहले आरसीबी की तरफ से सिर्फ चार खिलाड़ियों को रिलीज़ किया था. टीम के पास कुल 9 खिलाड़ियों की जगह मौजूद है. इसमें 7 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ियों की जगह है. आरसीबी के पास कुल 8.75 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी है. आइए जानते हैं इस मिनी में आरसीबी किन तीन खिलाड़ियों पर बोली लगाना चाहेगी.
1 कैमरन ग्रीन
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंड कैमरन ग्रीन इस बार मिनी ऑक्शन में आकर्षण का केंद्र रहेंगे. ग्रीन ने इस साल भारत के खिलाफ खेली गई घरेलू टी20 सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपने इस प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था. ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 8 टी20 इंटरनेशनस मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने बल्लेबाज़ी करते हुए 173.75 के स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाज़ी करते उन्होंने हुए 5 विकेट झटके हैं. ऐसे में आरसीबी उन पर इस मिनी ऑक्शन में बोली ज़रूर लगाना चाहेगी.
2 सैम कर्रन
2022 के टी20 वर्ल्ड कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहने वाले सैम कर्रन पर इस बार मिनी ऑक्शन में अच्छी बोली लगती दिखाई देगी. आरसीबी उन्हें अपनी टीम में ज़रूर शामिल करना चाहेगी. कर्रन ने टी20 वर्ल्ड कप के कुल 6 मैचों में 11.38 की औसत से 13 विकेट झटके थे.
3 नारायण जगदीशन
2022 की विजय हजारे ट्रॉफी महफिल लूटने वाले नारायण जगदीशन इस बार मिनी ऑक्शन में सभी टीमों की नज़रों में रहेंगे. उन्हें बतौर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ आरसीबी अपनी टीम में ज़रूर शामिल करना चाहेगी. नारायण ने विजय हजारे ट्रॉफी के कुल 8 मैचों में 138.33 की औसत से 830 रन बनाए थे. इसमें उन्होंने पांच शतक लगाए थे.
ये भी पढ़ें...