RCB vs CSK: 'अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय...', रोमांचक जीत के बाद खुशी से झूम उठे फाफ डु प्लेसिस, जानिए क्या कहा?
IPL 2024: फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि क्या रात है... अविश्वसनीय, यहां का माहौल को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, इस तरह सीजन के आखिरी लीग मैच में जीतना सुखद अहसास है.
Faf du Plessis Reaction: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराया. इस जीत के बाद फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स का सफर समाप्त हो गया है. बहरहाल, इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपनी प्रतिक्रिया दी. फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि क्या रात है... अविश्वसनीय, यहां का माहौल को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, इस तरह सीजन के आखिरी लीग मैच में जीतना सुखद अहसास है. खासकर, तब आप इस तरह की पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हैं.
'अब तक इस सीजन जितने पिचों पर खेला, उसमें सबसे चुनौतीपूर्ण पिच थी...'
फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि इस पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी, अब तक इस सीजन जितने पिचों पर खेला, उसमें सबसे चुनौतीपूर्ण पिच थी. मैं और विराट कोहली जब बारिश के बाद बाहर आया तो हम 140-150 रनों के बारे में सोच रहे थे, इससे पहले अंपायरों ने बताया कि पिच पर काफी पानी गिरा है. इसके बाद जब दोबारा बल्लेबाजी करने आया तो मिचेल सैंटनर से मैंने कहा कि यह पिच ऐसे खेल रही है, मानो रांची टेस्ट के पांचवें दिन का पिच हो... लेकिन इसके बावजूद इस पिच पर 200 रनों का आंकड़ा पार करना काबिलेतरीफ है. हमारे बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है. खासकर, पिछले 6 मैचों में... लेकिन इस पिच पर रनों का बचाव करना आसान नहीं था.
'चूंकि महेन्द्र सिंह धोनी क्रीज पर थे, लिहाजा आप...'
फाफ डु प्लेसिस आगे कहते हैं कि चूंकि महेन्द्र सिंह धोनी क्रीज पर थे, लिहाजा आप रिलेक्स नहीं हो सकते, उन्होंने कई बार फिनिशर के काम को अंजाम दिया है. लेकिन जिस तरह हमारे गेंदबाजों ने गीली गेंद से गेंदबाजी का नजारा पेश किया, वह तारीफ के काबिल है. इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस ने यश दयाल की तारीफ में कसीदे पढ़े. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले लगातार 6 मैचों में जीत दर्ज कर हम प्लेऑफ में पहुंच गए हैं, यह हमारे लिए एंजॉय करने का वक्त है, लेकिन हम कल से नॉकआउट मैचों की तैयारी में लग जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: KKR, RR और SRH के बाद RCB ने प्लेऑफ में किया क्वालीफाई, नामुमकिन को किया मुमकिन