RCB vs PBKS: आज बेंगलुरु और पंजाब के बीच भिड़ंत, जानें प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट
IPL 2024, RCB vs PBKS: आईपीएल 2024 का छठा मुकाबला आरसीबी और पंजाब के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा. जानिए इस मैच में दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं.
Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच भिड़ंत होगी. यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. आरसीबी की टीम को जहां पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पंजाब की टीम अपना पिछला मैच जीत गई थी. ऐसे में अब अपने घरेलू मैदान पर आरसीबी हर हाल में पहली जीत दर्ज करना चाहेगी.
आरसीबी और पंजाब के बीच हेड-टू-हेड
बेंगलुरु और पंजाब के बीच हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमें अब तक जितनी बार आमने-सामने आई हैं. पंजाब की टीम हावी रही है. बेंगलुरु अब तक 14 मैच जीती है तो पंजाब ने 17 मैचों में बाज़ी मारी है. इस बार भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
कुछ रोचक आंकड़े
आरसीबी इस मैदान पर पिछले पांच नाइट मैचों में से चार मैच हारी है.
आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस का बल्ला पंजाब किंग्स के खिलाफ खूब चलता है. प्लेसिस ने पंजाब के खिलाफ 54, 96, 87*, 48, 36*, 76, 88, 10 और 84 रनों की पारियां खेली हैं.
तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने इस मैदान पर डेथ ओवर्स में 11.31 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं.
एम चिन्नास्वामी की पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को गेंदबाजों का कब्रिस्तान माना जाता है. यहां ज्यादातर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं. इस मैदान पर कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं माना जाता है. हालांकि, इस बार यहां पिच पर काफी घास दिख रही है. ऐसे में पिच का बर्ताव कुछ अलग ही हो सकता है.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कर्रन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर- प्रभसिमरन सिंह
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, कर्ण शर्मा और मोहम्मद सिराज.
इम्पैक्ट प्लेयर- यश दयाल