Umesh Yadav Middlesex Royal London ODI Cup: इंग्लैंड में रॉयल लंदन वनडे कप 2022 का आयोजन हो रहा है. इसमें भारतीय खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं. हाल ही में चेतेश्वर पुजारा अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से चर्चा में रहे. पुजारा 5 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. पुजारा के साथ-साथ उमेश यादव भी अपनी रफ्तार से कहर बरपा रहे हैं. उमेश टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन वे फॉर्म में हैं और अपनी खतरनाक गेंदबाजी की वजह से चर्चा में हैं.
उमेश इस टूर्नामेंट के पांच मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 5 मैचों में 15 विकेट झटके हैं. उमेश ने 46.4 ओवरों में 256 रन दिए हैं. इस दौरान उन्होंने एक पारी में एक बार 4 विकेट भी लिया. उमेश ने नॉटिंघमशायर के खिलाफ 54 रन देकर 4 विकेट लिए थे. जबकि डरहम के खिलाफ 33 रन देकर 5 विकेट झटके. वे सरे के खिलाफ 3 विकेट और समरसेट के खिलाफ दो विकेट ले चुके हैं.
गौरतलब है कि उमेश यादव ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच अक्टूबर 2018 में खेला था. इसके बाद वे वनडे टीम में वापसी नहीं कर सके. जबकि आखिरी टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2022 में खेला था. वहीं उमेश ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी 2019 में खेला था. इसके बाद वे भारतीय टीम में वापसी नहीं कर सके.
यह भी पढ़ें : India Tour of Zimbabwe: इंजरी ने फिर बिगाड़ा वाशिंगटन सुंदर का गेम, अब जिम्बाब्वे सीरीज से हुए बाहर
Virat Kohli ने आज ही के दिन लॉर्ड्स में रचा था इतिहास, ऐसा करने वाले बने थे तीसरे भारतीय कप्तान