क्रिकेट से संन्यास के बाद आरपी सिंह ने किया बड़ा एलान
पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने क्रिकेट से संन्यास के बाद एक बड़ा एक बड़ा एलान किया है. आरपी सिंह ने संन्यास के बाद युवा प्रतिभाओं को क्रिकेट की बारीकियां सिखायेंगे और उन्हें इस तरह से प्रशिक्षित करेंगे कि वे आने वाले समय में राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें.
![क्रिकेट से संन्यास के बाद आरपी सिंह ने किया बड़ा एलान rp singh announces retirement from all forms of cricket क्रिकेट से संन्यास के बाद आरपी सिंह ने किया बड़ा एलान](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/09/xsqNXMOkrE.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने क्रिकेट से संन्यास के बाद एक बड़ा एक बड़ा एलान किया है. आरपी सिंह ने संन्यास के बाद युवा प्रतिभाओं को क्रिकेट की बारीकियां सिखायेंगे और उन्हें इस तरह से प्रशिक्षित करेंगे कि वे आने वाले समय में राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें.
लखनऊ के गोमतीनगर के रहने वाले आरपी सिंह ने कल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. आरपी सिंह ने कल ट्वीट कर कहा था कि 13 साल पहले चार सितंबर, 2005 को पहली बार उन्होंने भारतीय टीम की जर्सी पहनी थी.
आरपी सिंह का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर लगभग छह साल का रहा. उन्होंने इस दौरान क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 82 मैच खेले और 100 से अधिक विकेट चटकाए.
आरपी सिंह ने कहा, ‘‘फिलहाल मैं ग्रेटर नोएडा में युवा क्रिकेटरों को प्रशिक्षण देने के लिये क्रिकेट अकादमी चला रहा हूं . मैं युवा और उभरते हुए क्रिकेटरों को प्रशिक्षण दे रहा हूं, ताकि वे क्रिकेट में राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें .'
भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल मैं केवल क्रिकेट कमेंटरी और कोचिंग में बच्चों को प्रशिक्षण दूंगा. अभी कुछ दिन आराम करूंगा उसके बाद फिर सोचूंगा कि क्रिकेट जगत को अपनी सेवायें किस रूप में दूं.'
पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर मोहम्मद कैफ पिछले लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे, उनकी तर्ज पर राजनीति के मैदान पर किस्मत आजमाने के बारे में पूछने पर आरपी सिंह ने कहा कि वह फिलहाल कुछ दिन आराम करेंगे और भविष्य के बारे में सोचेंगे.
आरपी सिंह से पहले उत्तर प्रदेश के कैफ ने भी हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लिया था .
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)