RP Singh On RCB Retaintion, Virat Kohli: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 से पहले बीसीसीआई ने रिटेनशन और नए नियमों का एलान कर दिया है. आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले टीमें 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी. इसके अलावा ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड का विकल्प होगा. इस वक्त तकरीबन सारी टीमें अपनी रिटेनशन प्लान पर काम कर रही है. वहीं, इस बीच पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने चौंकाने वाला दावा किया है. आरपी सिंह का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु महज विराट कोहली को रिटेन करेगी और बाकी सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर देगी.


आरपी सिंह ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के साथ कोई परेशानी नहीं है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु महज विराट कोहली को रिटेन करेगी और अन्य सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर देगी, लेकिन ऑक्शन के दौरान अपने चहेते किसी खिलाड़ी को राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर खरीद सकती है. आरपी सिंह ने कहा कि क्या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु रजत पाटीदार के लिए 11 करोड़ रुपये खर्त करेगी? इस बात के आसार हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु राइट टू मैच का इस्तेमाल कर रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ियों को कम कीमत पर फिर से अपने साथ जोड़ सकती है.


आरपी सिंह ने कहा कि अगर आप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के अनकैप्ड खिलाड़ियों की बात करेंगे तो आपके जेहन में अनुज रावत और लेफ्ट आर्म पेसर राजन कुमार का नाम आएगा. उन्होंने कहा कि राजन कुमार को खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन हम सब जानते हैं कि वह शानदार गेंदबाज हैं. आरपी सिंह का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को नए मानसिकता के साथ जाना चाहिए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु विराट कोहली को रिटेन करेगी और अन्य खिलाड़ियों को रिलीज कर देगी. ऐसा माना जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु विराट कोहली के लिए कम से कम 14-18 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है.


ये भी पढ़ें-


PCB: मोहम्मद युसूफ ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम सिलेक्टर का पद छोड़ा, खुद बताई छोड़ने की वजह


IPL Auction 2025: BCCI के सख्त नियम ने बढ़ाई विदेशी खिलाड़ियों की मुश्किलें, अब करना होगा ये काम