RP Singh on Team India's Batting Order: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह (RP Singh) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए. आरपी सिंह ने यह भी कहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) जब कप्तान थे तब वह बल्लेबाजी क्रम में खूब बदलाव करते थे. 


आरपी सिंह ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए कहा, 'सूर्यकुमार यादव को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. अगर आप पिछले समय को याद करें तो विराट कोहली ने कप्तानी के दौरान टीम के बल्लेबाजी क्रम में बहुत बदलाव किए थे. कोहली हमेशा तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते थे लेकिन कई मौकों पर उन्होंने केएल राहुल को भी इस क्रम पर खिलाया था.'


आरपी सिंह कहते हैं, 'अगर आपकी टीम में कोई बल्लेबाज अच्छी लय में है तो आपको उसे उसकी फेवरेट पोजीशन पर खिलाना चाहिए. लोग भले ही कहते हैं कि अगर कोई बल्लेबाज फॉर्म में है तो यह मायने नहीं रखता कि उसे किस क्रम पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाए लेकिन मैं मानता हूं कि यह बात बहुत मायने रखती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि वह खिलाड़ी उस पोजीशन में खेलने का आदी है. इसके साथ उस बल्लेबाज के क्रीज पर आने के वक्त गेंद की स्थिति क्या है यह चीज भी मायने रखती है.'


सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी की थी. इस क्रम पर खेलते हुए उन्होंने तीसरे टी20 में लाजवाब शतक भी जड़ा था. हालांकि वनडे सीरीज में उनकी जगह ऋषभ पंत चौथे क्रम पर उतर रहे हैं. वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें..


Imam-ul-Haq: विराट कोहली या बाबर आजम? पाकिस्तानी ओपनर ने बताया कौन है आगे


Monty Panesar ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो से की विराट कोहली की तुलना, बोले- 'उन्हें ड्रॉप नहीं कर सकती BCCI'