IPL 2017: पुणे की टीम में हुए 2 बड़े बदलाव, कप्तान स्मिथ की तबीयत खराब
नई दिल्ली/पुणे: पुणे में खेले जा रहे दिल्ली डेयरडेविल्स और राइज़िंग पुणे सपुरजाएंट के बीच मुकाबले में पुणे की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन टॉस के साथ ही पुणे की टीम के लिए बड़ी खबर आ गई है. पुणे की टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ आज पेट में परेशानी की वजह से मैच नहीं खेल पा रहे हैं उनकी जगह टीम मैनेजमेंट ने अजिंक्ये रहाणे को टीम की कमान सौंपी है. टीम में एमएस धोनी जैसे बड़े खिलाड़ी के होने के बावजूद टीम कमान रहाणे को सौंपना एक हैरानी भरा फैसला कहा जा सकता है.
इतना ही नहीं पुणे की टीम में आज बल्लेबाज़ मनोज तिवारी भी शामिल नहीं रहेंगे. तिवारी के पिता का आज सुबह निधन हो गया है. जिसकी वजह से वो टीम के साथ नहीं है.
पुणे की टीम ने आज दो अहम बदलाव भी किए हैं. कप्तान स्मिथ की जगह साउथ अफ्रीकी स्टार फाफ डूप्लेसिस को जगह मिली है जबकि मनोज तिवारी के स्थान पर टीम में ऑल-राउंडर त्रिपाठी को मौका दिया गया है.
जबकि दिल्ली की टीम में एक बदलाव किया गया है. कार्लोस ब्रैथवेट की जगह कोरी एंडरसन को टीम के साथ जोड़ा गया है.
आईपीएल के अपने अब तक के सफर में पुणे की टीम 2 में से 1 मुकाबला जीती है जबकि दिल्ली की टीम को अपने पहले मैच में आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.