RPSvsKXIP: करो या मरो के मैच में पुणे ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
पुणे: राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 55वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस, जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों टीमें दूसरी बार एक-दूसरे के सामने हैं और दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो वाला है.
जो टीम जीतेगी वह सीधे प्ले-ऑफ्स में पहुंच जाएगी और हारने वाली टीम का आईपीएल का सफर यहीं समाप्त हो जाएगी.
इसी सीज़न में इससे पहले पंजाब ने पुणे पर छह विकेट से जीत हासिल की थी. इस मैच के लिए पंजाब की टीम में दो बदलाव हुए हैं. इयोन मॉर्गन को मैट हेनरी और स्वप्निल सिंह को मनन वोहरा के स्थान पर टीम में जगह मिली है.
स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली पुणे में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
टीमें:
किंग्स इलेवन पंजाब: ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), शॉन मार्श, मार्टिन गुप्टिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, ईशांत शर्मा, राहुल तेवतिया, स्वप्निल सिंह और इयोन मॉर्गन.
राइजिंग पुणे सुपरजाएंट: स्टीवन स्मिथ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मनोज तिवारी, डेनियल क्रिश्चियन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और एडम जैम्पा.