RPSvsKXIP: पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ ने गेंदबाजों को सराहा
पुणे: राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के कप्तान स्टीव स्मिथ ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में मिली जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया है. पुणे ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की पारी 73 रनों पर ही समेट दी.
इस आसान लक्ष्य को पुणे ने अपने तीन बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (नाबाद 34), राहुल त्रिपाठी (28) और कप्तान स्मिथ (15) की बदौलत हासिल कर प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है.
इस मैच में पुणे के लिए शार्दुल ठाकुर ने 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए, वहीं जयदेव उनादकट, एडम जैम्पा और डेनियल क्रिश्चियन को दो-दो सफलताएं हासिल हुई.
मैच के बाद स्मिथ ने कहा, "आज का दिन अच्छा था. गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. एक बार फिर उनादकट ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रमाण दिया."
रविवार के इस मैच में टॉस की भूमिका अहम रही. इस पर स्मिथ ने कहा, "मैं टॉस जीतकर बेहद खुश हूं. विकेट फिसलन भरी थी."
अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर मैन ऑफ द मैच बनने वाले उनादकट ने कहा, "हमने बैठक में जो तय किया था, वह सभी चीजें इस मैच में लागू की. इसका परिणाम शानदार रहा. मुझे निजी तौर पर भी इस प्रदर्शन से काफी मदद मिली है."