(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RR vs CSK: चेन्नई ने राजस्थान को दिया 190 रनों का लक्ष्य, रुतुराज गायकवाड़ ने जड़ा शानदार शतक
Rajasthan vs Chennai: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदो में नाबाद 101 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और पांच छक्के निकले.
Rajasthan vs Chennai: अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 47वें मुकाबले में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 189 रन बनाए. चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 101 रनों की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और पांच छक्के निकले. गायकवाड़ ने 24 साल 244 दिन की उम्र में शतक लगाया. वह चेन्नई के लिए सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. वहीं रविंद्र जडेजा ने 15 गेंदो में नाबाद 32 रनों की विस्फोटक पारी खेली.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर फाफ डू प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े. प्लेसिस 19 गेंदो में दो चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें राहुल तेवतिया ने पवेलियन भेजा. इसके बाद चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए मोईन अली. उन्होंने गायकवाड़ के साथ पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन अली 17 गेंदो में 21 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें तेवतिया ने स्टंप आउट किया.
इसके बाद गायकवाड़ राजस्थान के बल्लेबाज़ों पर टूट पड़े. गायकवाड़ ने 60 गेंदो में नाबाद 101 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और पांच छक्के निकले. दिलचस्प बात यह रही है कि गायकवाड़ ने पारी की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. वहीं जडेजा ने सिर्फ 15 गेंदो में नाबाद 32 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनके बल्ले से चार चौके और एक छक्का निकला. राजस्थान रॉयल्स के लिए लेग स्पिनर राहुल तेवतिया ने 39 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके अलावा चेतन सकारिया को एक विकेट मिला.