RR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाजी
आईपीएल 2018 के 43वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. चेन्नई की टीम इस मुकबाले में दो बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है.
नई दिल्ली: आईपीएल 2018 के 43वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. चेन्नई की टीम इस मुकबाले में दो बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है.
टीम के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी और ध्रुव शौरी राजस्थान के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों की जगह टीम में सैम बिलिंग्स और कर्ण शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. सीएसकी की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था.
वहीं पिछले मैच में राजस्थान ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था. आईपीएल सीजन-11 में पिंक जर्सी में मैदान पर उतर रही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी दो बदलाव किए हैं. अनुरीत सिंह और महिपाल लोमरूर को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है. इन दोनों खिलाड़ियों की जगह में टीम में अंकित शर्मा और प्रशांत चोपड़ा को शामिल किया गया है.
प्रशांत चोपड़ा सीएसके के खिलाफ आईपीएल में अपना डेब्यू करेंगे.
रजास्थान रॉयल्स के लिए यह मुकाबला करो या मरो का है. टीम को प्ले ऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए सीएसके के खिलाफ मैच के साथ ही बाकी बचे सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करना जरुरी है.
टीम:
अजिंक्य राहणे (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, कृष्णप्पा गौतम, अंकित शर्मा, इश सोढ़ी, जयदेव उनादकत, प्रशांच चोपड़ा.
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, डेविड विली, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा और शार्दुल ठाकुर.