RR vs CSK Interesting Facts: IPL में आज (12 अप्रैल) रात राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह 28वां मुकाबला होगा. इससे पहले हुए 27 मैचों में चेन्नई की टीम ने 15 मुकाबले जीते हैं, वहीं राजस्थान के हिस्से 12 जीत आई हैं. यानी दोनों टीमों के बीच लगभग बराबरी की टक्कर रही है. आज के मुकाबले में भी इन दोनों के बीच बराबरी की जंग देखना मिल सकती है. इस बड़े मुकाबले से पहले जानिए इस मैच से जुड़े दिलचस्प आंकड़े...


पावरप्ले की सबसे पावरफुल टीमें: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी यूनिट ने इस IPL में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन रेट से विपक्षी टीमों के गेंदबाजों की धुनाई की है. IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में जहां 11.66 के रन-रेट से रन जड़े हैं, वहीं CSK ने 11 के रन-रेट से रन बनाए हैं.


जोस बटलर बनाम CSK स्पिनर्स: राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर चेन्नई के तीन स्पिनर्स के आगे फ्लॉप रहे हैं. टी20 क्रिकेट में मिचेल सेंटनर के खिलाफ वह 24 गेंद पर महज 26 रन बना पाए हैं. वहीं महीष तीक्ष्णा की 25 गेंदों पर वह केवल 19 रन जोड़ सके हैं. मोईन अली ने तो उन्हें सात पारियों में तीन बार पवेलियन भेजा है. मोईन ने बटलर के सामने 39 गेंदें फेंकी हैं और 46 रन दिए हैं.


डेवॉन और रुतुराज की सलामी जोड़ी: चेन्नई सुपर किंग्स की सलामी जोड़ी या तो हिट होती है या फ्लॉप होती है. डेवॉन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ की इस जोड़ी ने IPL में अब तक तीन शतकीय साझेदारियां की है, वहीं पांच बार यह जोड़ी दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाई है.


रहाणे बनाम राजस्थान के गेंदबाज: अजिंक्य रहाणे ने पिछले मैच में चेन्नई के लिए महज 19 गेंद पर अर्धशतक जड़ डाला था. लेकिन राजस्थान के चार गेंदबाजों के खिलाफ टी20 में उनके आंकड़े बेहद खराब रहे हैं. ट्रेंट बोल्ट के सामने उनका स्ट्राइक रेट 97.22 है, संदीप शर्मा के सामने वह 92.20 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाए हैं, चहल के सामने उन्होंने 107.69 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और अश्विन के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 116.66 रहा है. इन चारों गेंदबाजों ने रहाणे को 12 बार टी20 क्रिकेट में आउट किया है.


यह भी पढ़ें...


Anushka Sharma: एक वक्त खुशी से झूम रहीं थीं अनुष्का, फिर पूरन की पारी ने कर दिया उदास; देखें RCB की हार के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस का रिएक्शन