इंडियन प्रीमियर लीग के सीज़न 12 में आज राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स से पिछली हार का बदला लेने उतरी है. इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीत लिया है और राजस्थान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है. इस सीज़न दोनों टीमों की ये दूसरी भिड़ंत है. इससे पहले 31 मार्च को हुए मुकाबले में चेन्नई ने अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान को 8 रनों से हराया था.


खास बात ये है कि दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलकर आई हैं. पिछले मुकाबले में जहां चेन्नई ने कोलकाता को बुरी तरह से पीटा था, वहीं राजस्थान की टीम को अपने आखिरी मुकाबले में कोलकाता के हाथों 8 विकेटों की करारी हार झेलनी पड़ी थी.




इस मुकाबले के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. हरभजन सिंह और स्कॉट कॉग्लेन की जगह पर मिशेल सैंटनर और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी गई है.




जबकि राजस्थान की टीम पर नज़र डाले तो उन्होंने इस मैच के लिए अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है. उनके खेलने को लेकर संस्पेंस बना हुआ था. इसके अलावा 17 साल के बल्लेबाज़ रियान पराग ने इस मुकाबले में अपना डेब्यू किया है. जयदेव उनदकट को भी टीम में शामिल किया गया है. प्रशांत चोपड़ा, कृष्णप्पा गौतम और एस. मिधुन को टीम से बाहर किया गया है.




इस सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स ने छह मुकाबले खेले हैं, जिनमें से एक में हार जबकि पांच में उन्हें जीत मिली है. चेन्नई अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है. वहीं राजस्थान की बात करें तो उन्होंने पांच में से सिर्फ एक ही मुकाबला जीता है, जबकि चार में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है. इस मैच को जीतकर जहां चेन्नई की टीम अंकतालिका में अपने टॉप पोज़िशन को और भी मज़बूत करना चाहेगी, वहीं राजस्थान चेन्नई के खिलाफ जीत हासिल कर पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी.

राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, राहुल त्रिपाठी, धवल कुलकर्णी, श्रेयस गोपाल, रियान पराग, जयदेव उनदकट.

चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, फाफ डू प्लेसी, अंबाती रायडू, सुरेश रैना. केदार जाधव, एमएस धोनी, रविन्द्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर.