RR vs CSK: राजस्थान ने चेन्नई को 7 विकेट से दी मात, दूबे-जायसवाल ने खेली शानदार पारी
IPL 2021: आईपीएल के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से मात दी. इस मैच में शिवम दूबे ने शानदार पारी खेली.
LIVE

Background
RR vs CSK : राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराया
चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया था. जिसे राजस्थान की टीम ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. शिवम दूबे ने 42 गेंदों पर 64 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 4 चौके और 4 छक्के लगाये. ग्लेन फिलिप्स ने 8 गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाए.
RR vs CSK Live Score: राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 17 ओवर के बाद RR 186/3
राजस्थान को जीत के लिये 18 गेंदों पर 4 रनों की दरकार है. ग्लेन फिलिप्स 7 गेंदों पर 13 रन और शिवम दूबे 40 गेंदों पर 61 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. चेन्नई ने राजस्थान को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है.
RR vs CSK Live Score: राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 16 ओवर के बाद RR 170/3
राजस्थान को जीत के लिये 24 गेंदों पर 20 रनों की दरकार है. ग्लेन फिलिप्स 2 गेंदों पर 00 रन और शिवम दूबे 38 गेंदों पर 59 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. ठाकुर ने इस ओवर में 5 रन दिये. चेन्नई ने राजस्थान को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है.
राजस्थान को लगा तीसरा झटका, संजू सैमसन 28 रन बनाकर आउट
शार्दुल ठाकुर ने संजू सैमसन को आउट किया. उनका कैच गायकवाड़ ने लपका. सैमसन ने 24 गेंदों पर 28 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके लगाये.
RR vs CSK Live Score: राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 15 ओवर के बाद RR 165/2
राजस्थान को जीत के लिये 30 गेंदों पर 25 रनों की दरकार है. संजू सैमसन 23 गेंदों पर 28 रन और शिवम दूबे 35 गेंदों पर 54 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हेजलवुड ने इस ओवर में 5 रन दिये. चेन्नई ने राजस्थान को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

