RR vs CSK: राजस्थान ने चेन्नई को 7 विकेट से दी मात, दूबे-जायसवाल ने खेली शानदार पारी
IPL 2021: आईपीएल के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से मात दी. इस मैच में शिवम दूबे ने शानदार पारी खेली.
LIVE
Background
RR vs CSK IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने के लिये प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकती है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है. उन्होंने 11वीं बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. उनका लक्ष्य चौथी बार खिताब जीतने का होगा.
सीएसके (CSK) का अब तक का आईपीएल का सफर शानदार रहा है. वह 11 मैचों में नौ जीत के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स (RR) 11 मैचों में से केवल चार में ही जीत हासिल कर पाई है. उसे सात मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वह अंक तालिका में सांतवें स्थान पर है.
हेड-टू-हेड राजस्थान बनाम चेन्नई
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आईपीएल में अब तक 25 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी है. जिसमें से राजस्थान ने 10 बार जीत दर्ज की है. जबकि 15 बार सीएसके ने बाजी मारी है. आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो पलड़ा चेन्नई का भारी नजर आ रहा है.
पिच रिपोर्ट
यह संतुलित विकेट है. इस विकेट पर 160 से ज्यादा का स्कोर अच्छा होता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. मुकाबला कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है.
राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग इलेवन
एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन/डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रियान पराग/शिवम दुबे, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड
ये भी पढ़ें:
RR vs CSK : राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराया
चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया था. जिसे राजस्थान की टीम ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. शिवम दूबे ने 42 गेंदों पर 64 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 4 चौके और 4 छक्के लगाये. ग्लेन फिलिप्स ने 8 गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाए.
RR vs CSK Live Score: राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 17 ओवर के बाद RR 186/3
राजस्थान को जीत के लिये 18 गेंदों पर 4 रनों की दरकार है. ग्लेन फिलिप्स 7 गेंदों पर 13 रन और शिवम दूबे 40 गेंदों पर 61 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. चेन्नई ने राजस्थान को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है.
RR vs CSK Live Score: राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 16 ओवर के बाद RR 170/3
राजस्थान को जीत के लिये 24 गेंदों पर 20 रनों की दरकार है. ग्लेन फिलिप्स 2 गेंदों पर 00 रन और शिवम दूबे 38 गेंदों पर 59 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. ठाकुर ने इस ओवर में 5 रन दिये. चेन्नई ने राजस्थान को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है.
राजस्थान को लगा तीसरा झटका, संजू सैमसन 28 रन बनाकर आउट
शार्दुल ठाकुर ने संजू सैमसन को आउट किया. उनका कैच गायकवाड़ ने लपका. सैमसन ने 24 गेंदों पर 28 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके लगाये.
RR vs CSK Live Score: राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 15 ओवर के बाद RR 165/2
राजस्थान को जीत के लिये 30 गेंदों पर 25 रनों की दरकार है. संजू सैमसन 23 गेंदों पर 28 रन और शिवम दूबे 35 गेंदों पर 54 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हेजलवुड ने इस ओवर में 5 रन दिये. चेन्नई ने राजस्थान को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है.