RR vs CSK: राजस्थान ने चेन्नई को 7 विकेट से दी मात, दूबे-जायसवाल ने खेली शानदार पारी

IPL 2021: आईपीएल के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से मात दी. इस मैच में शिवम दूबे ने शानदार पारी खेली.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 02 Oct 2021 11:17 PM
RR vs CSK : राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराया

चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया था. जिसे राजस्थान की टीम ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. शिवम दूबे ने 42 गेंदों पर 64 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 4 चौके और 4 छक्के लगाये. ग्लेन फिलिप्स ने 8 गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाए.

RR vs CSK Live Score: राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 17 ओवर के बाद RR 186/3

राजस्थान को जीत के लिये 18 गेंदों पर 4 रनों की दरकार है. ग्लेन फिलिप्स 7 गेंदों पर 13 रन और शिवम दूबे 40 गेंदों पर 61 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. चेन्नई ने राजस्थान को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है. 

RR vs CSK Live Score: राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 16 ओवर के बाद RR 170/3

राजस्थान को जीत के लिये 24 गेंदों पर 20 रनों की दरकार है. ग्लेन फिलिप्स 2 गेंदों पर 00 रन और शिवम दूबे 38 गेंदों पर 59 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. ठाकुर ने इस ओवर में 5 रन दिये. चेन्नई ने राजस्थान को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है. 

राजस्थान को लगा तीसरा झटका, संजू सैमसन 28 रन बनाकर आउट

शार्दुल ठाकुर ने संजू सैमसन को आउट किया. उनका कैच गायकवाड़ ने लपका. सैमसन ने 24 गेंदों पर 28 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके लगाये. 

RR vs CSK Live Score: राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 15 ओवर के बाद RR 165/2

राजस्थान को जीत के लिये 30 गेंदों पर 25 रनों की दरकार है. संजू सैमसन 23 गेंदों पर 28 रन और शिवम दूबे 35 गेंदों पर 54 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हेजलवुड ने इस ओवर में 5 रन दिये. चेन्नई ने राजस्थान को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है. 

RR vs CSK Live Score: राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 14 ओवर के बाद RR 160/2

राजस्थान को जीत के लिये 36 गेंदों पर 30 रनों की दरकार है. संजू सैमसन 21 गेंदों पर 28 रन और शिवम दूबे 31 गेंदों पर 50 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. शार्दुल ठाकुर ने इस ओवर में 7 रन दिये. चेन्नई ने राजस्थान को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है. 

RR vs CSK Live Score: राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 13 ओवर के बाद RR 153/2

राजस्थान को जीत के लिये 42 गेंदों पर 37 रनों की दरकार है. संजू सैमसन 19 गेंदों पर 26 रन और शिवम दूबे 27 गेंदों पर 47 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. हेजलवुड ने इस ओवर में 12 रन दिये. चेन्नई ने राजस्थान को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है. 

RR vs CSK Live Score: राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 12 ओवर के बाद RR 141/2

राजस्थान को जीत के लिये 48 गेंदों पर 49 रनों की दरकार है. संजू सैमसन 16 गेंदों पर 20 रन और शिवम दूबे 24 गेंदों पर 41 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. सैम ने इस ओवर में 14 रन दिये. उनसे इस ओवर में 1 छक्का और 1 चौका लगा. चेन्नई ने राजस्थान को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है. 

RR vs CSK Live Score: राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 11 ओवर के बाद RR 127/2

राजस्थान को जीत के लिये 54 गेंदों पर 63 रनों की दरकार है. संजू सैमसन 16 गेंदों पर 20 रन और शिवम दूबे 18 गेंदों पर 29 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. आसिफ ने इस ओवर में 08 रन दिये.  चेन्नई ने राजस्थान को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है. मैच काफी रोमांचक जारी है.

RR vs CSK Live Score: राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 10 ओवर के बाद RR 119/2

संजू सैमसन 13 गेंदों पर 17 रन और शिवम दूबे 14 गेंदों पर 25 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मोईन अली ने इस ओवर में 15 रन दिये. शिवम ने इस ओवर में दो बैक-टू-बैक छक्के लगाये. चेन्नई ने राजस्थान को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है.

RR vs CSK Live Score: राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 9 ओवर के बाद RR 104/2

संजू सैमसन 12 गेंदों पर 16 रन और शिवम दूबे 09 गेंदों पर 11 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. जडेजा ने इस ओवर में 9 रन दिये. उनके इस ओवर में एक छक्का लगा. चेन्नई ने राजस्थान को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है.

RR vs CSK Live Score: राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 8 ओवर के बाद RR 95/2

यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद शिवम दूबे बैटिंग के लिये आये हैं. संजू सैमसन 8 गेंदों पर 14 रन और शिवम दूबे 7 गेंदों पर 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मोइन अली ने इस ओवर में 6 रन दिये. चेन्नई ने राजस्थान को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है.

केएम आसिफ ने जायसवाल को किया आउट, राजस्थान को लगा दूसरा झटका

केएम आसिफ ने जायसवाल को आउट किया. उनका कैच धोनी ने लपका. जायसवाल 21 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 6 चौके और तीन छक्के लगाये. राजस्थान का स्कोर 7 ओवर के बाद  89/2

RR vs CSK Live Score: राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 6 ओवर के बाद RR 81/1

एविन लुईस के आउट होने के बाद संजू सैमसन बैटिंग के लिये आये हैं. संजू सैमसन 4 गेंदों पर 4 रन और यशस्वी जायसवाल 20 गेंदों पर 50 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. ठाकुर ने इस ओवर में 6 रन दिये और एक विकेट चटकाया. चेन्नई ने राजस्थान को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है.

शार्दुल ठाकुर ने एविन लुईस को किया आउट, राजस्थान को लगा पहला झटका

शार्दुल ठाकुर ने एविन लुईस को आउट किया. उनका कैच हेजलवुड ने पकड़ा. लुईस ने 12 गेंदों पर 27 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके औऱ 2 छक्के लगाये. 

RR vs CSK Live Score: राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 5 ओवर के बाद RR 75/0

एविन लुईस 10 गेंदों पर 25 रन और यशस्वी जायसवाल 20 गेंदों पर 50 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जोश हेजलवुड के इस ओवर में 22 रन आये. उऩके इस ओवर में तीन छक्के और 1 चौका लगा. दोनों बल्लेबाज शानदार अंदाज में खेल रहे हैं. चेन्नई ने राजस्थान को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है.

RR vs CSK Live Score: राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 4 ओवर के बाद RR 53/0

एविन लुईस 10 गेंदों पर 25 रन और यशस्वी जायसवाल 14 गेंदों पर 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में 12 रन आये. उऩके इस ओवर में 1 चौका और 1 छक्का लगा. राजस्थान की टीम को शानदार शुरुआत मिल गई है. चेन्नई ने राजस्थान को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है.

RR vs CSK Live Score: राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 3 ओवर के बाद RR 41/0

एविन लुईस 06 गेंदों पर 14 रन और यशस्वी जायसवाल 12 गेंदों पर 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सैम के इस ओवर में 17 रन आये. उऩके इस ओवर में 2 चौके और 1 छक्का लगा. दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. चेन्नई ने राजस्थान को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है.

RR vs CSK Live Score: राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 2 ओवर के बाद RR 24/0

एविन लुईस 02 गेंदों पर 02 रन और यशस्वी जायसवाल 10 गेंदों पर 22 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. जोश हेजलवुड के इस ओवर में 16 रन आये. उऩके इस ओवर में 3 चौके लगे. चेन्नई ने राजस्थान को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया है.

RR vs CSK Live Score: राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 1 ओवर के बाद RR 8/0

चेन्नई ने राजस्थान को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया. एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर रहे हैं. सैम कुरेन के इस ओवर में 8 रन आये. उऩके इस ओवर में 1 चौका लगा.

RR vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 20 ओवर के बाद CSK 189/4

चेन्नई ने राजस्थान को जीत के लिये 190 रनों का टारगेट दिया. रुतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों पर नाबाद 101 रन और रवींद्र जडेजा ने 15 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए. मुस्तफिजुर रहमान के आखिरी ओवर में 22 रन आये. उनके इस ओवर में 2 छक्के और 2 चौके लगे. गायकवाड़ ने आखिरी गेंद छक्का लगाकर शतक पूरा किया. गायकवाड़ का ये आईपीएल में पहला शतक है.

RR vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 19 ओवर के बाद CSK 167/4

रुतुराज गायकवाड़ 58 गेंदों पर 95 रन और रवींद्र जडेजा 11 गेंदों पर 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. चेतन सकारिया के इस ओवर में 12 रन आये. गायकवाड़ शतक से 5 रन दूर हैं.

RR vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 18 ओवर के बाद CSK 155/4

अंबाती रायुडू के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिये आये हैं. रुतुराज गायकवाड़ 57 गेंदों पर 93 रन और रवींद्र जडेजा 06 गेंदों पर 08 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुस्तफिजुर रहमान के इस ओवर में 14 रन आये. उनके इस ओवर में 1 चौका और एक छक्का लगा.

चेतन सकारिया ने अंबाती रायुडू को किया आउट, चेन्नई को लगा चौथा झटका

चेतन सकारिया ने अंबाती रायुडू को आउट किया और राजस्थान को चौथी सफलता दिलाई. रायुडू 4 गेंदों पर 02 रन बनाकर आउट हुए. चेन्नई का स्कोर 17 ओवर के बाद 141/4

RR vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 16 ओवर के बाद CSK 133/3

रुतुराज गायकवाड़ 52 गेंदों पर 80 रन और अंबाती रायुडू 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. आकाश सिंह के इस ओवर में 17 रन आये. उनके इस ओवर में 2 चौके और एक छ्क्का लगा. गायकवाड़ विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.

राहुल तेवतिया ने मोइन अली को किया आउट, चेन्नई को लगा तीसरा झटका


राहुल तेवतिया ने मोइन अली को आउट किया. मोइन 17 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया. मोइन अली स्टंप आउट हुआ. चेन्नई का स्कोर 15 ओवर के बाद 116/3 

RR vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 14 ओवर के बाद CSK 100/2

रुतुराज गायकवाड़ 43 गेंदों पर 50 रन और मोइन अली 17 गेंदों पर 21 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. ग्लेन फिलिप्स के इस ओवर में 3 रन आये. इस ओवर में उन्होंने शानदार बॉलिंग की. रुतुराज गायकवाड़ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.

RR vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 13 ओवर के बाद CSK 97/2

रुतुराज गायकवाड़ 40 गेंदों पर 48 रन और मोइन अली 14 गेंदों पर 20 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मयंक मार्कंडे के इस ओवर में 14 रन आये. उनके इस ओवर में 1 चौका और एक छ्कका लगा. गायकवाड़ आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.

RR vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 12 ओवर के बाद CSK 83/2

रुतुराज गायकवाड़ 39 गेंदों पर 47 रन और मोइन अली 09 गेंदों पर 07 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. राहुल तेवतिया के इस ओवर में 12 रन आये. उनके इस ओवर में 1 चौका लगा. दोनों बल्लेबाज समझदारी से बल्लेबाजी कर रहे हैं और  स्कोर को आगे लेकर जा रहे हैं. वहीं, राजस्थान की टीम विकेट की तलाश में जुटी है.

RR vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 11 ओवर के बाद CSK 71/2

रुतुराज गायकवाड़ 35 गेंदों पर 38 रन और मोइन अली 07 गेंदों पर 05 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मयंक मार्कंडे के इस ओवर में 8 रन आये. उनके इस ओवर में 1 चौका लगा. मैच काफी रोमांचक जारी है.

RR vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 10 ओवर के बाद CSK 63/2

सुरेश रैना के आउट होने के बाद बैटिंग के लिये मोइन अली बल्लेबाजी के लिये आये हैं. रुतुराज गायकवाड़ 31 गेंदों पर 32 रन और मोइन अली 05 गेंदों पर 03 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. आकाश सिंह के इस ओवर में चार रन आये. 

तेवतिया ने रैना को किया आउट, चेन्नई को लगा दूसरा झटका

राहुल तेवतिया ने सुरेश रैना को आउट कर राजस्थान को दूसरी सफलता दिलाई. रैना 5 गेंदों पर 03 रन बनाए. उनका कैच शिवम दुबे ने लपका. चेन्नई का स्कोर 9 ओवर के बाद 59/2

RR vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 8 ओवर के बाद CSK 52/1

फाफ डु प्लेसिस के आउट होने के बाद सुरेश रैना बैटिंग के लिये आये हैं. रुतुराज गायकवाड़ 25 गेंदों पर 24 रन और सुरेश रैना 4 गेंदों पर 3 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मयंक मार्कंडे के इस ओवर में 4 रन आये.

राहुल तेवतिया ने फाफ डु प्लेसिस को किया आउट, चेन्नई को लगा पहला झटका

राहुल तेवतिया ने फाफ डु प्लेसिस को आउट किया. फाफ डु प्लेसिस ने 19 गेंदों पर 25 रन  बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. डु प्लेसिस  स्टंप आउट हुए. चेन्नई का स्कोर 7 ओवर के बाद 48/1

RR vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 6 ओवर के बाद CSK 44/0

रुतुराज गायकवाड़ 19 गेंदों पर 20 रन और फाफ डु प्लेसिस 17 गेंदों पर 24 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मुस्तफिजुर रहमान के इस ओवर में 10 रन आये. उनके इस ओवर में 1 छक्का लगा. चेन्नई की टीम को अच्छी शुरुआत मिल गई है.

RR vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 5 ओवर के बाद CSK 34/0

रुतुराज गायकवाड़ 16 गेंदों पर 18 रन और फाफ डु प्लेसिस 14 गेंदों पर 16 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. चेतन सकारिया के इस ओवर में 09 रन आये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे.

RR vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 4 ओवर के बाद CSK 25/0

रुतुराज गायकवाड़ 15 गेंदों पर 18 रन और फाफ डु प्लेसिस 09 गेंदों पर 07 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मुस्तफिजुर रहमान के इस ओवर में 05 रन आये. दोनों बल्लेबाज समझदारी से बैटिंग कर रहे हैं.

RR vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 3 ओवर के बाद CSK 20/0

रुतुराज गायकवाड़ 13 गेंदों पर 16 रन और फाफ डु प्लेसिस 05 गेंदों पर 04 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. आकाश सिंह के इस ओवर में 08 रन आये. उनके इस ओवर में एक चौका लगा. मैच काफी कड़ा और कांटे की टक्कर का जारी है.

RR vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 2 ओवर के बाद CSK 12/0

रुतुराज गायकवाड़ 09 गेंदों पर 11 रन और फाफ डु प्लेसिस 03 गेंदों पर 01 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. चेतन सकारिया के इस ओवर में 02 रन आये. सकारिया ने इस ओवर में अच्छी गेंदबाजी की.

RR vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 1 ओवर के बाद CSK 10/0 (1)

रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस पारी की शुरुआत कर रहे हैं. आकाश सिंह के इस ओवर में 10 रन आये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे. पिच बल्लेबाजी के लिये अच्छी नजर आ रही है.

जानें, टॉस के बाद क्या बोले माही

टॉस के बाद एमएस धोनी ने कहा- हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करते, क्योंकि यहां की विकेट में बदलाव नहीं होगा. हम एक टीम हैं जो ज्यादा बदलाव नहीं करती हैं. हम एक के बाद एक मैच खेल रहे हैं, इसलिए खिलाड़ियों को तरोताजा रखना जरूरी है. उन्हें आराम देना बेहतर है.

जानें, राजस्थान के कैप्टन संजू सैमसन टॉस जीतने के बाद क्या बोले

राजस्थान के कैप्टन संजू सैमसन ने टॉस जीतने के बाद कहा हम इस विकेट पर पहले फील्डिंग करना चाहेंगे. पिछले मैच और हमारे पास जो अनुभव है, उससे हमें लगता है स्कोर का पीछा करना आसान है. पिछले दो-तीन साल से हमेशा ऐसा ही रहा है. मैं चाहूंगा कि हर कोई कुछ बेहतरीन प्रदर्शन करे. हमने चार बदलाव किए हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ, जोश हेजल

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन


राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), शिवम दूबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, मयंक मार्कंडे, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान

राजस्थान ने जीता टॉस, किया गेंदबाजी का फैसला

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. मुकाबला 7: 30 बजे से शुरू होगा.

बैकग्राउंड

RR vs CSK IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने के लिये प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकती है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है. उन्होंने 11वीं बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. उनका लक्ष्य चौथी बार खिताब जीतने का होगा.


सीएसके (CSK) का अब तक का आईपीएल का सफर शानदार रहा है. वह 11 मैचों में नौ जीत के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स (RR) 11 मैचों में से केवल चार में ही जीत हासिल कर पाई है. उसे सात मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वह अंक तालिका में सांतवें स्थान पर है.


हेड-टू-हेड राजस्थान बनाम चेन्नई
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आईपीएल में अब तक 25 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी है. जिसमें से राजस्थान ने 10 बार जीत दर्ज की है. जबकि 15 बार सीएसके ने बाजी मारी है. आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो पलड़ा चेन्नई का भारी नजर आ रहा है.


पिच रिपोर्ट
यह संतुलित विकेट है. इस विकेट पर 160 से ज्यादा का स्कोर अच्छा होता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. मुकाबला कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है.


राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग इलेवन
एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन/डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रियान पराग/शिवम दुबे, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया


चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड 


ये भी पढ़ें:


IPL 2021: पंजाब किंग्स के बॉलिंग कोच बोले- केएल राहुल नहीं बल्कि ये दो खिलाड़ी हैं कोलकाता के खिलाफ जीत के हीरो


IPL 2021: ग्रुप लीग के बाकी बचे मैचों में क्या शार्दुल ठाकुर को मिडल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी का मौका देंगे धोनी?


- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.