RR vs CSK Live Telecast: IPL 2023 के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगी. यह दोनों टीमें इस सीजन के तीन-तीन मुकाबले खेल चुकी हैं. इन टीमों को अपने दो-दो मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. दोनों ही टीमें अच्छी लय में नजर आ रही है. ऐसे में आज होने वाला इनका मुकाबला रोमांचक हो सकता है.


IPL 2023 में CSK को अपने पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. गुजरात टाइटंस ने CSK को 5 विकेट से हराया था. इसके बाद चेन्नई ने वापसी की और लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रन व मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से मात दी. पिछले दोनों मैचों में यह टीम बेहद मजबूत नजर आई है.


उधर, राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ की थी. इस टीम ने अपने पहले मुकाबले में SRH को 72 रन से हराया था. हालांकि दूसरे मैच में इस टीम को पंजाब के हाथों 5 रन से करीबी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इसके बाद तीसरे मुकाबले में राजस्थान ने वापसी की और दिल्ली को 57 रन के बड़े अंतर से मैच हराया.


पिछले 5 मुकाबलों में हावी रही है राजस्थान की टीम
राजस्थान और चेन्नई के बीच अब तक 27 मुकाबले हुए हैं. इनमें 15 चेन्नई ने जीते हैं और 12 मुकाबले राजस्थान के हिस्से आए हैं. यानी ओवरऑल चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है. हालांकि पिछली पांच भिड़ंत को देखें तो राजस्थान की टीम हावी नजर आती है. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मुकाबलों में चार मैच राजस्थान ने जीते हैं.


रोचक होगा मुकाबला
दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी में काफी गहराई है. फिर यह मुकाबला चेपॉक में खेला जाना है, जहां पिच पर काफी टर्न मौजूद होगा. ऐसे में देखना होगा कि इन दोनों टीमों की बल्लेबाजी यूनिट स्पिनर्स के सामने कैसे टिक पाती है. दोनों ही टीमों के पास एक से बढ़कर एक स्पिनर्स हैं. CSK में जहां मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, मोईन अली और महीष तीक्ष्णा जैसे घुमाव गेंदबाज हैं तो वहीं राजस्थान की टीम में भी चहल, अश्विन, जैम्पा और मुरुगन जैसे स्पिनर्स हैं.


कब और कहां देखें मैच?
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मुकाबला आज (12 अप्रैल) रात 7.30 पर शुरू होगा. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमें टकराएंगी. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी. यहां भी अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प मौजूद है. बता दें कि जियो सिनेमा एप पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है.


यह भी पढ़ें...


Domestic Cricket: 28 जून से शुरू होगा नया घरेलू सीजन, ऐसा है दलीप से लेकर रणजी ट्रॉफी तक का शेड्यूल