RR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर रोमांचक की प्लेऑफ की रेस
Rajasthan vs Chennai: राजस्थान रॉयल्स के लिए शिवम दुबे ने 42 गेंदो में नाबाद 64 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इसके अलावा यशसवी जायसवाल ने महज़ 21 गेंदो में 50 रन बनाए.
Rajasthan vs Chennai: अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में चार विकेट पर 189 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान ने 15 गेंद शेष रहते ही सिर्फ तीन विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की अपनी संभावनाओं को जिंदा रखा है. साथ ही प्लेऑफ की रेस भी रोमांचक बना दी है.
12 मैचों में राजस्थान की यह पांचवीं जीत है. इसके साथ ही वो प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर आ गई है. दिलचस्प बात यह है कि कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के अंक बराबर हैं. इनमें से कोई एक टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करेगी. ऐसे में प्लेऑफ की रेस काफी रोमांचक हो गई है.
राजस्थान की इस शानदार जीत के हीरो रहे यशसवी जायसवाल और शिवम दुबे. सलामी बल्लेबाज़ जायसवाल ने चेन्नई से मिले 190 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में सिर्फ 19 गेंदो में अर्धशतक जड़ा. उन्होंने पहली गेंद से ही चेन्नई के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया. हालांकि, 21 गेंदो में 50 रन बनाकर वह आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं शिवम दुबे 64 रनों पर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और चार गगनचुंबी छक्के लगाए.
जायसवाल और लुईस ने राजस्थान को दिलाई धमाकेदार शुरुआत
चेन्नई से मिले 190 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को एविन लुईस और यशसवी जायसवाल ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 77 रन जोड़े. लुईस 12 गेंदो में दो चौके और दो छक्के की बदलौत 27 रन बनाकर आउट हुए. वहीं यशसवी जायसवाल ने सिर्फ 19 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन इसके दो गेंदो बाद ही वह पवेलियन लौट गए.
इसके बाद कप्तान संजू सैमसन और शिवम दुबे ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने शानदार शुरुआत का फायदा उठाया और चेन्नई के गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी. हालांकि, सैमसन 24 गेंदो में 28 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन शिवम ने अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटे. उन्होंने 42 गेंदो में नाबाद 64 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और चार गगनचुंबी छक्के लगाए. वहीं अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे ग्लेन फिलिप्स आठ गेंदो में 14 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने भी एक चौका और एक छक्का लगाया.
काम नहीं आया गायकवाड़ का शतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर फाफ डू प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े. प्लेसिस 19 गेंदो में दो चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें राहुल तेवतिया ने पवेलियन भेजा. इसके बाद चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए मोईन अली. उन्होंने गायकवाड़ के साथ पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन अली 17 गेंदो में 21 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें तेवतिया ने स्टंप आउट किया.
इसके बाद गायकवाड़ राजस्थान के बल्लेबाज़ों पर टूट पड़े. गायकवाड़ ने 60 गेंदो में नाबाद 101 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और पांच छक्के निकले. दिलचस्प बात यह रही है कि गायकवाड़ ने पारी की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. वहीं जडेजा ने सिर्फ 15 गेंदो में नाबाद 32 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनके बल्ले से चार चौके और एक छक्का निकला. राजस्थान रॉयल्स के लिए लेग स्पिनर राहुल तेवतिया ने 39 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके अलावा चेतन सकारिया को एक विकेट मिला.