Ruturaj Gaikwad hit his maiden IPL century: आईपीएल 2021 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा. उन्होंने चेन्नई की पारी की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया. गायकवाड़ ने 60 गेंदो में नाबाद 101 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और पांच छक्के निकले. आइये जानें कि गायकवाड़ ने कौन-कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किए. 


यूएई में सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने गायकवाड़


ये पांचवां मौका था जब गायकवाड़ ने यूएई में 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली. इसके साथ ही वह चेन्नई के लिए यूएई में सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर फाफ डू प्लेसिस हैं. उन्होंने चार बार यह कारनामा किया है.


500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी


आईपीएल 2021 में 500 रनों का आंकड़ा छूने वाले गायकवाड़ पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उनके नाम अब 12 मैचों में 508 रन हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने ऑरेंज कैप भी अपने नाम कर ली है.


चेन्नई के लिए सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बने गायकवाड़


गायकवाड़ ने 24 साल 244 दिन की उम्र में शतक लगाया. वह चेन्नई के लिए सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर गायकवाड़ को शतक के लिए 5 रन की जरूरत थी. उन्होंने मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. 


दूसरे हाफ में ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी


गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में अब तक अपनी सभी पारियों में 30 से ज्यादा रन बनाए हैं. वह ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. 


यूएई में लगातार मचा रहे हैं धमाल 


यूएई में गायकवाड़ की पारियों पर नज़र डाले तो पता चलता है कि उन्हें यहां की पिचें काफी रास आती हैं. उन्होंने यहां पिछली पारियों में 65*, 72, 62*, 88*, 38, 40, 45, 63* और 101* रन बनाए हैं.