इस मुकाबले में केदार जाधव ने अपने एक कैच से सभी को हैरान कर दिया है. जब राजस्थान का स्कोर 8.4 ओवर में 69 रन पर तीन विकेट था उसी वक्त केदार ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर राहुल त्रिपाठी का ये शानदार कैच लपका है. पहले उन्होंने जंप करके एक हाथ से कैच करने की कोशिश की लेकिन गेंद हाथ से छिटक गई. हालांकि केदार ने गेंद छिटकने के बाद भी उसे दोबारा लपक लिया.
इस मुकाबले के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. हरभजन सिंह और स्कॉट कॉग्लेन की जगह पर मिशेल सैंटनर और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी गई है. जबकि राजस्थान की टीम पर नज़र डाले तो उन्होंने इस मैच के लिए अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं.
संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है. उनके खेलने को लेकर संस्पेंस बना हुआ था. इसके अलावा 17 साल के बल्लेबाज़ रियान पराग ने इस मुकाबले में अपना डेब्यू किया है. जयदेव उनदकट को भी टीम में शामिल किया गया है. प्रशांत चोपड़ा, कृष्णप्पा गौतम और एस. मिधुन को टीम से बाहर किया गया है.
इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए राजस्थान को 151 रनों पर रोक दिया है. अब चेन्नई को जीत के लिए 20 ओवरों में 152 रनों की दरकार है.