आईपीएल 2021 का सातवां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज शाम 07:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच में राजस्थान के मुकाबले बेहद मजबूत नजर आती हैं. दिल्ली ने अपने पहले मैच में सीएसके को सात विकेट से हराया था. सीएसके द्वारा मिले 189 रनों के लक्ष्य को दिल्ली की टीम ने 18.4 ओवरों में आसानी से पार कर लिया था. कप्तान के तौर पर ये ऋषभ पंत का पहला मैच था और उन्होंने शानदार तरीके से अपनी टीम का नेतृत्व किया था.


दिल्ली को इस मैच में शिखर धवन और और पृथ्वी शॉ से एक बार फिर बड़ी साझेदारी की उम्मीद होगी. शॉ ने चेन्नई के खिलाफ पारी का शानदार आगाज करते हुए 3 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 38 गेंदों पर 72 रनों की आकर्षक पारी खेली थी. वहीं पिछले मुकाबले के 'मैन ऑफ द मैच' शिखर धवन ने 54 गेंदों पर 85 रन बनाएं थे. दिल्ली की टीम के पास कप्तान पंत के साथ साथ, स्टोईनिस और हेटमेयर के तौर पर तेज तर्रार पारी खेलने वाले बल्लेबाज मौजूद हैं जो अपने दम पर मैच को विपक्षी टीम की पहुंच से दूर ले जा सकते हैं. धीमे और असामान्य उछाल वाले विकेट पर मध्यक्रम में रहाणे का अनुभव भी टीम के बहुत काम आ सकता है. गेंदबाजी की बात करें तो कगीसो रबाडा की वापसी से उसका आक्रमण और भी मजबूत हो गया है. दिल्ली की टीम में टॉम कर्रन की जगह कगीसो रबाडा को मौका मिल सकता है. स्पिन विभाग में अश्विन और तेज गेंदबाज के तौर पर क्रिस वोक्स और युवा आवेश खान के ऊपर जीत का दारोमदार रहेगा.


दिल्ली का मध्यक्रम बेहद मजबूत


आज के मैच में एक बार फिर धवन और पृथ्वी शॉ पारी की शुरुआत करेंगे. इसके बाद तीसरे नंबर पर अनुभवी रहाणे बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. कप्तान पंत चौथे और स्टोईनिस पांचवे नंबर पर आ सकते हैं. छठे स्थान पर हेटमेयर खेल सकते हैं. इतने आकर्षक और तेज तर्रार बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों की मौजूदगी से दिल्ली का मध्यक्रम राजस्थान के मुकाबले बेहद मजबूत नजर आता है. वोक्स ऑलराउंडर के तौर पर टीम की बल्लेबाजी को और गहराई देते हैं.


शानदार फॉर्म में हैं आवेश खान 


रबाडा की वापसी से दिल्ली का तेज गेंदबाजी आक्रमण बेहद मजबूत हो गया है. दिल्ली के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान भी इस समय शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले मैच में 4 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे. टीम को इस मैच में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. उनके साथ क्रिस वोक्स के हाथों में तेज गेंदबाजी की कमान रहेगी. वोक्स ने भी पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 3 ओवर में मात्र 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे. स्टोईनिस चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर खेल सकते हैं. वहीं स्पिन विभाग में टीम की कमान अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के हाथों में रहेगी. उनके साथ एक बार फिर अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा इस जिम्मेदारी को संभाल सकते हैं. 


ये हो सकती है दिल्ली कैपिटल्स की Playing 11


पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, कगीसो रबाडा, अमित मिश्रा और आवेश खान.


यह भी पढ़ें 


IPL 2021 Points Table: विराट कोहली की RCB टॉप पर, Orange और Purple कैप पर इन खिलाड़ियों का कब्जा


विजडन ने विराट को चुना पिछले दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर, सचिन और कपिल के बाद ये अवॉर्ड पाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी