RR vs DC: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला हर मायने में बेहद खास होने वाला है. इस मैच में दो युवा कप्तान खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे. एक तरफ जहां दिल्ली ने पहली बार ऋषभ पंत पर भरोसा किया है, वहीं दूसरी तरफ राजस्थान ने युवा संजू सैमसन पर बड़ा दांव लगाया है. ऐसे में दोनों ही हर हाल में जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे. 


दिल्ली ने जहां जीत के साथ इस सीज़न की शुरुआत की थी. वहीं राजस्थान को उसके पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. राजस्थान ने इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश की थी और टीम के कप्तान संजू समैसन ने शतक जड़ा था. हालांकि राजस्थान को करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, चोट के कारण बेन स्टोक्स अब टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में उनकी जगह टीम में डेविड मिलर या लियाम लिविंगस्टोन की एंट्री हो सकती है. 


दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन के अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत मिली थी और अब कगीसो रबाडा की वापसी से उसका गेंदबाजी आक्रमण और भी मजबूत हो गया है. दिल्ली की टीम ने बल्लेबाजों की मददगार वाली पिच पर पिछले मैच में चेन्नई को 200 से कम के स्कोर पर रोका था. इसके बाद पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने शानदार पारी खेल टीम को जीत दिलाई और नए कप्तान ऋषभ पंत ने जीत के साथ सीजन की शुरुआत की थी. 


दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, कगीसो रबाडा, अमित मिश्रा और आवेश खान. 


राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- मनन वोहरा, जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, डेविड मिलर, शिवम दुबे, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजुर रहमान. 


इस मैच की बेस्ट विनिंग Fantasy 11


विकेटकीपर: जोस बटलर (उप कप्तान), संजू सैमसन, और ऋषभ पंत. 


बल्लेबाज: पृथ्वी शॉ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे और रियान पराग. 


ऑलराउंडर्स: क्रिस वोक्स और क्रिस मॉरिस. 


गेंदबाज: आवेश खान, आर अश्विन और चेतन सकारिया.