RR vs DC: राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, ये रही दोनों टीमों की Playing XI
RR vs DC: राजस्थान की टीम में दो बदलाव हुए हैं. बेन स्टोक्स की जगह डेविड मिलर और श्रेयस गोपाल की जगह जयदेव उनादकट की टीम में वापसी हुई है. वहीं ऋषभ पंत ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. शिमरन हेटमायर की जगह कगीसो रबाडा की टीम में वापसी हुई है. वहीं ललित यादव को डेब्यू का मौका मिला है.
RR vs DC: आईपीएल 2021 के सातवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले गेंदबाजी कर रही है. दिल्ली को इस सीज़न के उसके पहले मैच में जीत मिली थी. वहीं राजस्थान को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत जहां जीत की अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेंगे.
राजस्थान की टीम में दो बदलाव हुए हैं. बेन स्टोक्स की जगह डेविड मिलर और श्रेयस गोपाल की जगह जयदेव उनादकट की टीम में वापसी हुई है. वहीं ऋषभ पंत ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. शिमरन हेटमायर की जगह कगीसो रबाडा की टीम में वापसी हुई है. वहीं ललित यादव को डेब्यू का मौका मिला है.
मुंबई के वानखेड़े की पिच आज भी काफी अच्छी दिख रही है. यहां एक बार फिर हमें हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. पिच रिपोर्ट देते हुए पूर्व क्रिकेटर साइमन डल ने गेंदबाजों को सलाह दी है कि यहां ओवर पिच गेंदबाजी न करें.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, कगीसो रबाडा, टॉम कर्रन और अवेश खान.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- मनन वोहरा, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, जोस बटलर, शिवम दूबे, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट और मुस्तफिजुर रहमान.