RR vs DC: संजू सैमसन ने पकड़ा इस सीज़न का सबसे बेहतरीन कैच, देखिए कैसे विकेट के पीछे बने 'सुपरमैन'
RR vs DC: जयदेव उनादकट की गेंद पर संजू सैमसन ने विकेट के पीछे शिखर धवन का शानदार कैच पकड़ा. इसे इस सीज़न का सबसे बेहतरीन कैच कहा जा रहा है.
RR vs DC: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2021 का सातवां मुकाबला खेला जा रहा है. दिल्ली ने इस मैच में बेहद खराब शुरुआत के बावजूद 20 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन बना लिए. इस मैच में राजस्थान के कप्तान और विकेटकीपर संजू सैमसन ने विकेट के पीछे दिल्ली के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन का शानदार कैच पकड़ा. इसे इस सीज़न का सबसे बेहतरीन कैच कहा जा रहा है.
दरअसल, दिल्ली की पारी के चौथे ओवर में धवन ने उनादकट की गेंद पर पीछे की तरफ शॉट खेला, लेकिन बॉल उनके बल्ले के बीच में नहीं लगा. सैमसन ने विकेट के पीछे हवा में सुपरमैन की तरह छलांग लगाकर उनका शानदाक कैच पकड़ लिया. सैमसन के इस कैच का वीडियो सोशलम मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
@IamSanjuSamson 🔥🔥🔥
— dvkviratkohli (@dvkviratkohli) April 15, 2021
What a bloody snaffle that is! 🙌🏻🤩 #RR #IPL2021 #rrvsdd #sanjusamson #rr pic.twitter.com/rgC2SHy7jd
पंत ने जड़ी फिफ्टी
दिल्ली के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने 32 गेंदो में 51 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके निकले. वहीं टॉम कर्रन ने 21 और क्रिस वोक्स ने नाबाद 15 रन बनाए. वहीं राजस्थान के लिए जयदेव उनादकट ने कमाल की गेंदबाजी. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
हालांकि, दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही थी. उसने पावर प्ले में ही 36 रनों पर अपने तीन विकेट गवां दिए. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस भी खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. 37 रनों पर चार विकेट गिर जाने के बावजूद कप्तान ऋषभ पंत ने अटैकिंग क्रिकेट खेलना जारी रखा. उन्होंने 11वें ओवर में राहुल तेवतिया पर 20 रन जड़े. पंत 32 गेंदो में 9 चौके लगाकर 51 रनों पर आउट हुए. उन्हें रियान पराग ने रन आउट किया.