RR vs DC: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के सातवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के मुंह से जीत छीन ली. दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन बनाए थे. इसके जवाब में एक समय राजस्थान ने सिर्फ 42 रनों पर अपने पांच अहम विकेट खो दिए थे, लेकिन इसके बावजूद उसने दो गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया.
मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि जब उनकी टीम ने 10वें ओवर में महज़ 42 रनों पर पांच विकेट गवां दिए थे, तो उन्होंने जीत की उम्मीद छोड़ दी थी. हालांकि, डेविड मिलर और क्रिस मॉरिस ने विस्फोटक पारियां खेलकर अपनी टीम को हारी हुई बाज़ी जिता दी.
मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने कहा, "हां, उस समय लग रहा था कि हम हार जाएंगे. लेकिन जीत की भी उम्मीद थी. क्योंकि हमारे पास डेविड मिलर और क्रिस मॉरिस थे. सच कहूं तो मुझे लग रहा था कि यहां से जीतना मुश्किल है, लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. यह सब परिस्थितियों को समझने पर था. शुरुआत में गेंद रुक कर आ रही थी, जिस वजह से हमने हार्ड लेथ के साथ गति में बदलाव किया जो हमारे काम आया."
संजू ने आगे कहा, "हमारे पास तीन बाएं हाथ के गेंदबाज हैं और यही हमारी ताकत है. यह दूसरी टीमों के मुकाबले थोड़ा अलग है तभी हम इसे अलग तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं."
मॉरिस और मिलर ने दिलाई जीत
राजस्थान की इस जीत के हीरो रहे क्रिस मॉरिस और डेविड मिलर. मिलर ने पहले 43 गेंदो में 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने सात चौके और दो छक्के जड़े. वहीं मॉरिस ने अंत में 18 गेंदो में चार छक्कों की बदौलत नाबाद 36 रन बनाए.
वहीं गेंदबाजी में जयदेव उनादकट ने कमाल की गेंदबाजी. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा मुस्ताफिजुर रहमान ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट झटके. वहीं क्रिस मॉरिस को एक सफलता मिली.