इंडियन प्रीमियर लीग में कल रात हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को उसके ही घर में 6 विकेटों से करारी शिकस्त दी. दिल्ली की इस जीत के हीरो बने ऋषभ पंत. पंत ने राजस्थान के खिलाफ महज़ 36 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली और टीम को विजय बनाया. उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 6 चौके भी जड़े.

मुकाबले को जिताने के बाद जब ऋषभ पंत खिलाड़ियों से मुलाकात कर रहे थे तो उस वक्त टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े सौरव गांगुली ने उन्हें गोद में उठा लिया. सौरव ऐसा कम ही करते देखे जाते हैं. यही वजह है कि इसकी खूब चर्चा हो रही है.

मैच के बाद पृथ्वी शॉ ने भी बातचीत के दौरान पंत से सौरव गांगुली से मिले इस प्यार के बारे में पूछा. शॉ के सवाल पर पंत ने कहा कि वो अलग ही मोमेंट (पल) था. उन्होंने कहा, “जब मैच खत्म करके वापस आया और सौरव सर ने मुझे गोदी में उठा लिया तो वो एक अलग ही एहसास था.”



इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम अब अंकतालिका में भी टॉप पर आ गई है. 11 मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स ने 7 में जीत हासिल की, जिससे उसके 14 अंक हो गए हैं. दिल्ली के बाद दूसरे पायदान पर 10 मैचों में 7 जीत के साथ चेन्नई का कब्ज़ा है. हालांकि 14 अंक होने के बावजूद धोनी की टीम नेट रन रेट के मामले में दिल्ली से पीछे है.