एक्सप्लोरर
Advertisement
RR vs KKR: केकेआर की कसी हुई गेंदबाज़ी के चलते 139 रन ही बना पाई राजस्थान की टीम
RR vs KKR IPL Highlights: पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान अंजिक्य रहाणे (पांच) का विकेट दूसरे ओवर में गंवा दिया. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें गुडलेंथ गेंद पर पगबाधा आउट किया. इसके बाद बटलर और स्मिथ ने पारी संवारने का बीड़ा उठाया लेकिन पिच बल्लेबाजी के लिये आसान नहीं थी और उन्हें रन बनाने के लिये जूझना पड़ा.
स्टीव स्मिथ के अर्धशतक और जोस बटलर के 37 रनों की पारी के बावजूद आज इंडियन प्रीमियर लीग के सीज़न 12 में राजस्थान रॉयल्स की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ तीन विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना पाई.
स्मिथ ने 59 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाये जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल है. उन्होंने जोस बटलर (34 गेंदों पर 37) के साथ दूसरे विकेट के लिये 72 रन की साझेदारी की.
केकेआर की तरफ से अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैरी गुर्नी ने 25 रन देकर दो विकेट लिये. स्पिन त्रिमूर्ति सुनील नारायण (चार ओवर में 22 रन) पीयूष चावला (चार ओवर में 19 रन) और कुलदीप यादव (चार ओवर में 33 रन) ने कसी हुई गेंदबाजी की. प्रसिद्ध कृष्णा (35 रन देकर एक) ने अगर बीच बीच में ढीली गेंदें नहीं की होती तो उनका गेंदबाजी विश्लेष्ण बेहतर होता. पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले रायल्स ने कप्तान अंजिक्य रहाणे (पांच) का विकेट दूसरे ओवर में गंवा दिया. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें गुडलेंथ गेंद पर पगबाधा आउट किया. इसके बाद बटलर और स्मिथ ने पारी संवारने का बीड़ा उठाया लेकिन पिच बल्लेबाजी के लिये आसान नहीं थी और उन्हें रन बनाने के लिये जूझना पड़ा. रायल्स का स्कोर दस ओवर के बाद एक विकेट पर 56 रन था. इसके बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने इसे गति देने का प्रयास किया. बटलर ने गुर्नी पर डीप स्क्वायर लेग पर छक्का लगाया लेकिन अगली गेंद पर सीमा रेखा पर आसान कैच दे बैठे. इससे रन गति फिर से प्रभावित हो गयी और रायल्स स्मिथ के कृष्णा पर लगाये गये दो चौकों की मदद से 15वें ओवर में तिहरे अंक में पहुंच पाया. इसके बाद भी स्मिथ ने ही रन बनाने का जिम्मा संभाले रखा. राहुल त्रिपाठी (आठ गेंदों पर छह रन) और बेन स्टोक्स (14 गेंदों पर नाबाद सात) की लचर बल्लेबाजी के कारण रायल्स को नुकसान हुआ जो उसे महंगा पड़ सकता है.Steve Smith remains unbeaten on 73 as the @rajasthanroyals end up with 139/3 after 20 overs. Is this enough to defend against the @KKRiders?#RRvKKR #VIVOIPL pic.twitter.com/C2CgqUxqO3
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
राजस्थान
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement