जयपुर: आईपीएल 2018 का 40वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें सीज-11 में दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ेगी. इन दोनों के बीच पहला मुकाबला रविवार को ही खेला गया था, जहां पंजाब ने राजस्थान को मात दी थी. इसी हार के बाद राजस्थान को लीग के प्ले-ऑफ में बने रहने के लिए आगे के सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी.


कप्तान अंजिक्य रहाणे बल्ले से औसत प्रदर्शन ही कर पाए हैं. वहीं बेन स्टोक्स और राहुल त्रिपाठी का बल्ला भी शांत ही रहा है. सिर्फ युवा बल्लेबाज संजू सैमसन का बल्ला ही अभी तक राजस्थान के लिए चला है. उन्होंने नौ मैचों में 38.75 की औसत से 310 रन बनाए हैं.


गेंदबाजों में राजस्थान के जोफ्रा आर्चर ने अपनी तेजी और सटीक लाइन-लैंथ से खासा प्रभावित किया है. वहीं इस आईपीएल में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी जयदेव उनादकट भी विकेट निकालने में सफल नहीं रहे हैं.


राजस्थान की मुख्य चिंता श्रेयस गोपाल और कृष्णाप्पा गौतम की स्पिन जोड़ी की खराब फॉर्म रही है. गोपाल ने छह विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं गौतम ने सात विकेट लिए हैं.


वहीं पंजाब की बल्लेबाजी उसकी ताकत है. क्रिस गेल और लोकेश राहुल की सलामी जोड़ी इस सीजन में हर टीम के लिए सिरदर्द बनी हुई है.


हालांकि मयंक अग्रवाल का बल्ला शांत रहा है. बीच-बीच में टीम में आने वाले एरॉन फिंच और युवराज सिंह अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं रहे हैं. टीम के मध्यक्रम की जिम्मेदारी करूण नायर के जिम्मे हैं जिसे उन्होंने बखूबी निभाया.


गेंदबाजी में टीम के लिए मुजीब उर रहमान और कप्तान रविचंद्रन अश्विन बेहद प्रभावशाली साबित हुए हैं. अंकित राजपूत जैसे युवा गेंदबाज ने भी अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है.


टीम:


किंग्स इलेवन पंजाब - केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, क्रिस गेल, मनोज तिवारी, आर अश्विन, मुजीब उर रहमान, एंड्रयू टाई, अक्षर पटेल, मार्कस स्टॉयनिश, अंकित राजपूत.


राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, जोफरा आर्चर, डी'आरसी शॉर्ट , जयदेव उनादकट, अनुरीत सिंह और श्रेयस गोपाल.