Ashwin Opening Batter: राजस्थान रॉयल्स ने अश्विन को दिया ओपनिंग का मौका, जीरो पर आउट होकर फ्लॉप किया प्लान!
IPL 2023, RR vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने रविचंद्रन अश्विन को ओपनिंग बल्लेबाजी करने के लिए भेजकर सभी को चौंका दिया है. आइए हम आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं.
![Ashwin Opening Batter: राजस्थान रॉयल्स ने अश्विन को दिया ओपनिंग का मौका, जीरो पर आउट होकर फ्लॉप किया प्लान! RR vs PBKS IPL 2023 Ravichandran Ashwin Opening for Rajasthan Royals Against Punjab Kings Ashwin Opening Batter: राजस्थान रॉयल्स ने अश्विन को दिया ओपनिंग का मौका, जीरो पर आउट होकर फ्लॉप किया प्लान!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/ed530b553e615847d068a067536f04bc1680714404911428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ravichandran Ashwin RR vs PBKS: क्या आपने रविचंद्रन अश्विन को बल्लेबाजी में ओपनिंग करते हुए देखा है? अगर नहीं देखा तो आज आपके पास एक सुनहरा मौका था. दरअसल, आईपीएल के मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने रविचंद्रन अश्विन को ओपनिंग बल्लेबाजी करने भेजा था. राजस्थान रॉयल्स के इस फैसले ने क्रिकेटिंग जगत के सभी फैन्स को हैरान कर दिया था. रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी करना जानते हैं, टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने शतक भी लगाए हैं, लेकिन उन्हें पहले कभी किसी कप्तान ने ओपनिंग बल्लेबाजी करने नहीं भेजा था. इस बार ऐसा पहली बार हुआ है कि यशस्वी जयसवाल के साथ रविचंद्रन अश्विन को ओपनर बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर भेजा गया हो.
हालांकि, राजस्थान रॉयल्स की यह रणनीति काम नहीं आई क्योंकि अश्विन एक भी रन नहीं बना पाए. रविचंद्रन अश्विन ओपनिंग करते हुए सिर्फ 4 गेंदों का ही सामना कर पाए और बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गए. ऐसे में अब देखना होगा कि राजस्थान रॉयल्स की टीम अगले मैच में भी अपनी इसी रणनीति पर कायम रहेगी या नहीं और अश्विन को ओपनिंग बल्लेबाजी करने का मौका दोबारा मिलेगा या नहीं. बहरहाल, अश्विन की गेंदबाजी पर गौर करें तो पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में अश्विन ने 4 ओवर में 6.2 की इकोनॉमी रेट से 25 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल किया था.
अश्विन ने इस मैच में सिकंदर रजा को एक बेहतरीन गेंद पर बॉल्ड करके पवेलियन वापस भेजा था. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शिखर ने 56 गेंदों में नाबाद 86 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उनके अलावा प्रभसिमरन सिंह ने भी 34 गेंदों में 60 रनों की पारी खेलकर पंजाब को एक तेज शुरुआत दिलाई थी. इन दोनों की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना दिए. राजस्थान की ओर से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को भी एक-एक विकेट हासिल हुआ. अब देखना होगा कि पंजाब की टीम इस लक्ष्य को डिफेंड कर पाती है या नहीं.
यह भी पढ़ें: गुवाहाटी में मैच से पहले खास अंदाज में मनाया गया जश्न, मैदान पर दिखा ट्रेडिशनल डांस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)