RR vs RCB Fantasy 11 Prediction: अब से कुछ ही देर में आईपीएल 2021 का 16वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के आगाज़ से पहले जानिए कि आज की बेस्ट विनिंग फैनटसी इलेवन क्या हो सकती है. 


आज सैम्स को मिल सकता है मौका 


ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डैनियल सैम्स कोरोना को मात देकर आरसीबी की टीम के साथ जुड़ गए हैं. अपने पिछले मुकाबले में यह टीम सिर्फ तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरी थी. ऐसे में आज कप्तान विराट कोहली इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं. सैम्स लेफ्ट हैंड के तेज गेंदबाज और राइट हैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं. 


वहीं वानखेड़े में एक बार फिर से ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स से विस्फोटक पारी देखने को मिल सकती है. आरसीबी के दोनों बल्लेबाज इस समय टॉप फॉर्म मैं हैं, जिसकी बदौलत टीम प्वाइंट टेबल में बिना कोई हार के दूसरे नंबर पर है. 


कई बदलाव कर सकती है राजस्थान रॉयल्स 


राजस्थान रॉयल्स के लिए उसकी बल्लेबाज़ी चिंता का विषय है. सलामी बल्लेबाज़ मनन वोहरा लगातार फेल हो रहे हैं. वहीं कप्तान संजू सैमसन भी पंजाब किंग्स के खिलाफ शतक लगाने के बाद कुछ खास नहीं कर सके. ऐसे में आरसीबी के खिलाफ यह टीम कई बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है. 


राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- जोस बटलर, यशस्वी जयस्वाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजुर रहमान. 


आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- देवदत्त पडिकल, विराट कोहली (कप्तान), शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), डैनियल सैम्स, काइल जैमीसन, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल. 


इस मैच की बेस्ट विनिंग Fantasy 11


विकेटकीपर- जोस बटलर और संजू सैमसन (उप कप्तान). 


बल्लेबाज़- विराट कोहली, डेविड मिलर, रियान पराग और एबी डिविलिर्स. 


ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल और राहुल तेवतिया. 


गेंदबाज: जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल (कप्तान) और काइल जैमीसन.