Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 43वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 150 रनों का लक्ष्य दिया. पहले 11 ओवर में राजस्थान का स्कोर एक विकेट पर 100 रन था, लेकिन इसके बाद टीम लड़खड़ा गई और अंतिम 9 ओवरों में सिर्फ 49 रन ही बने. राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज़ एविन लुईस ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. वहीं बैंगलोर के लिए हर्षल पटेल ने तीन और युजवेंद्र चहल व शाहबाज़ अहमद ने दो-दो विकेट चटकाए.
शानदार रही थी राजस्थान की शुरुआत
यशसवी जायसवाल और एविन लुईस ने राजस्थान रॉयल्स को शानदार शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 77 रन जोड़े. जायसवाल 22 गेंदो में तीन चौके और दो छक्के के साथ 31 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए कप्तान संजू सैमसन और लुईस ने दूसरे विकेट के लिए 23 रनों की साझेदारी की.
100 रनों के स्कोर पर एविन लुईस पवेलियन लौटे. उन्होंने 37 गेंदो में 58 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और तीन छक्के निकले. इसके बाद राजस्थान की पारी लड़खड़ा गई और उसने 26 रनों के भीतर छह विकेट गंवा दिए. इस दौरान संजू सैमसन 19, महिपाल लोमरोर 03, लियाम लिविंगस्टोन 06 और राहुल तेवतिया 02 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद रियान पराग ने 16 गेंदो में 09 और क्रिस मॉरिस ने 11 गेंदो में दो चौकों की मदद से 14 रन बनाए. वहीं अंतिम गेंद पर चेतन सकारिया दो रनों पर आउट हुए. राजस्थान ने सिर्फ 49 रनों के भीतर अपने 9 विकेट गंवा दिए. एक समय ऐसा लग रहा था कि राजस्थान की टीम आसानी से 200 रनों का आकंड़ा छू लेगी, लेकिन वो 150 रन भी नहीं बना सकी.