RCB vs RR Weather Forecast: क्रिकेट फैंस के लिए एक निराश कर देने वाली खबर है. राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच आज (23 अप्रैल) खेले जाने वाले मुकाबले में बारिश बाधा बन सकती है. यह मुकाबला जिस वक्त शुरू होने वाला रहेगा, उसी वक्त से बारिश के आसार जताए गए हैं.
यह बड़ा मुकाबला RCB के होम ग्राउंड यानी बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोपहर 3 बजे टॉस होगा और 3.30 बजे मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी. इसी दौरान यहां बारिश की भी भविष्यवाणी की गई है. बेंगलुरु में दोपहर 3 बजे से गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका जाहिर की गई है. ऐसे में संभव है कि यह मुकाबला कुछ देरी से शुरू हो.
इस मुकाबले के दौरान पूरे वक्त बादल छाए रहने के आसार हैं. हालांकि बारिश की संभावना तीन से चार बजे के बीच ही ज्यादा है. यानी मैच खेला जा सकता है लेकिन संभव है कि कुछ ओवर घटा दिए जाएं.
बराबरी की रहने वाली है टक्कर
राजस्थान और बैंगलोर के बीच होने वाले इस मैच में बराबरी की टक्कर दिखाई देगी. दरअसल, इन दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 27 मैचों में 13 मुकाबले आरसीबी ने जीते हैं और 12 मैच राजस्थान के नाम रहे हैं. यानी हेड टू हेड रिकॉर्ड लगभग बराबरी का रहा है. इसके अलावा दोनों टीमें इस सीजन में अच्छी लय में नजर आ रही है. राजस्थान ने अपने 6 में से 4 मैच जीते हैं, वहीं RCB भी अपने 6 मुकाबलों में से 3 जीत चुकी है. IPL 2023 की पॉइंट्स टेबल में राजस्थान पहले और बैंगलोर छठे पायदान पर है.
यह भी पढ़ें...
Watch: हेनरिक क्लासेन की इस हरकत पर जड्डू को आया जमकर गुस्सा, कुछ इस अंदाज में निकाली भड़ास