RR vs SRH: राजस्थान ने हैदराबाद को 55 रनों के बड़े अंतर से दी मात, बटलर ने जड़ा शतक
RR vs SRH IPL 2021 Updates: राजस्थान रॉयल्स ने अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को खेले गये लीग के 14वें सीजन के 28वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 55 रनों से मात दी.
221 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना पाई. इसी के साथ राजस्थान की टीम ने ये मैच 55 रनों से जीत लिया. इस मुकाबले में बटलर ने शानदार शतक जमाया.
संदीप शर्मा 5 गेंदों पर 7 रन और भुवेश्वर कुमार 5 गेंदों पर 8 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 221 रनों का लक्ष्य मिला है. हैदराबाद को जीत के लिये 6 गेंदों पर 63 रन चाहिए.
अब्दुल समद 8 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 छक्का लगाया. केदार जाधव भी 19 रन बनाकर आउट हो गये हैं. मॉरिस ने जाधव को बोल्ड किया. हैदराबाद का स्कोर 17 ओवर के बाद 142/7
नबी के आउट होने के बाद अब्दुल समद बैटिंग के लिये आये हैं. केदार जाधव 15 गेंदों पर 18 रन और अब्दुल समद 6 गेंदों पर 10 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 221 रनों का लक्ष्य मिला है. चेतन सकारिया के इस ओवर में 11 रन आये. हैदराबाद को जीत के लिये 24 गेंदों पर 81 रन चाहिए.
मोहम्मद नबी 5 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के लगाये. राजस्थान की टीम इस वक्त बेहद मजबूत स्थिति में है. मुस्तफिजुर रहमान ने नबी को आउट किया. हैदराबाद का स्कोर 15 ओवर के बाद 129/5
केन विलियमसन के आउट होने के बाद मोहम्मद नबी बैटिंग के लिये आये हैं. केदार जाधव 10 गेंदों पर 15 रन और मोहम्मद नबी 4 गेंदों पर 17 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 221 रनों का लक्ष्य मिला है. राहुल तेवतिया के इस ओवर में 17 रन आये. हैदराबाद को जीत के लिये 36 गेंदों पर 95 रन चाहिए. तेवतिया के इस ओवर में 2 छक्के आये.
केन विलियमसन 21 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका लगाया. कार्तिक त्यागी की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए. हैदराबाद का स्कोर 13 ओवर के बाद 109/4
विजय शंकर के आउट होने के बाद केदार जाधव बल्लेबाजी के लिये आये हैं. केदार जाधव 5 गेंदों पर 10 रन और केन विलियमसन 18 गेंदों पर 16 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 221 रनों का लक्ष्य मिला है. राहुल तेवतिया के इस ओवर में 11 रन आये.
क्रिस मॉरिस ने विजय शंकर को आउट किया. विजय शंकर ने 8 गेंदों पर 08 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका लगाया. विजय शंकर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना कैच डेविड मिलर को दे बैठे. हैदराबाद का स्कोर 11 ओवर के बाद 89/3
विजय शंकर 7 गेंदों पर 8 रन और केन विलियमसन 12 गेंदों पर 10 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 221 रनों का लक्ष्य मिला है. राहुल तेवतिया के इस ओवर में 8 रन आये. इस वक्त राजस्थान की टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है.
जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद विजय शंकर बैटिंग के लिये आये हैं. इस वक्त SRH की टीम मुश्किलों में फंसी नजर आ रही है. विजय शंकर 3 गेंदों पर 2 रन और केन विलियमसन 10 गेंदों पर 8 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 221 रनों का लक्ष्य मिला है. चेतन सकारिया के इस ओवर में 4 रन आये.
बेयरस्टो 21 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और 1 छक्का लगाया. इस वक्त हैदराबाद की टीम मुश्किलों में फंसी दिख रही है. तेवतिया ने बेयरस्टो को आउट किया. हैदराबाद का स्कोर 8 ओवर के बाद 70/2
मनीष पांडे के आउट होने के बाद केन विलियमसन बैटिंग के लिये आये हैं. जॉनी बेयरस्टो 18 गेंदों पर 25 रन और केन विलियमसन 4 गेंदों पर 2 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 221 रनों का लक्ष्य मिला है. मुस्तफिजुर रहमान ने इस ओवर में केवल चार रन दिये और एक विकेट चटकाया.
मुस्तफिजुर रहमान ने मनीष पांडे को आउट कर राजस्थान की टीम को पहली सफलता दिलाई. पांडे ने 20 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके और 2 छक्के लगाये.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अच्छी शुरुआत मिल गई है. जॉनी बेयरस्टो 17 गेंदों पर 24 रन और मनीष पांडे 19 गेंदों पर 31 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 221 रनों का लक्ष्य मिला है. क्रिस मॉरिस के इस ओवर में 11 रन आये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे.
जॉनी बेयरस्टो 16 गेंदों पर 23 रन और मनीष पांडे 14 गेंदों पर 21 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 221 रनों का लक्ष्य मिला है. कार्तिक त्यागी के इस ओवर में 16 रन आये. उनके इस ओवर में पांडे ने 2 छक्के लगाये. मुकाबला काफी कड़ा और कांटे की टक्कर का जारी है.
हैदराबाद को अच्छी शुरुआत मिल गई है. जॉनी बेयरस्टो 15 गेंदों पर 23 रन और मनीष पांडे 9 गेंदों पर 6 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 221 रनों का लक्ष्य मिला है. चेतन सकारिया के इस ओवर में 16 रन आये. बेयरस्टो ने उनके इस ओवर में 2 चौके और तीन छक्के लगाये.
जॉनी बेयरस्टो 10 गेंदों पर 08 रन और मनीष पांडे 8 गेंदों पर 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 221 रनों का लक्ष्य मिला है. कार्तिक त्यागी के इस ओवर में केवल तीन रन आये. राजस्थान के गेंदबाज अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं.
जॉनी बेयरस्टो 05 गेंदों पर 06 रन और मनीष पांडे 7 गेंदों पर 4 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 221 रनों का लक्ष्य मिला है. मुस्तफिजुर रहमान के इस ओवर में 7 रन आये. उनके इस ओवर में एक चौका लगा.
जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे पारी की शुरुआत कर रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो 00 गेंदों पर 00 रन और मनीष पांडे 6 गेंदों पर 4 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 221 रनों का लक्ष्य मिला है. कार्तिक त्यागी ने अपने पहले ओवर में चार रन दिये.
जोस बटलर (124) के पहले आईपीएल शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को जारी लीग के 14वें सीजन के 28वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 221 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 220 रन बनाए. बटलर ने अपनी 64 गेंदों की पारी में 11 चौके और 8 छक्के लगाए. बटलर ने आईपीएल में अपना पहला शतक लगाया है. वह इस लीग में शतक लगाने वाले चौथे अंग्रेज बल्लेबाज हैं. उनके पहले केविन पीटरसन, बेन स्टोक्स (2 बार) और जॉनी बेयरस्टो शतक लगा चुके हैं. इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 33 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेली. रियान पराग 15 रनों पर नाबाद लौटे. नए कप्तान केन विलियमसन की देखरेख में खेल रही हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा, राशिद खान और विजय शंकर ने एक-एक सफलता हासिल की.
राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 220 रन बना लिये हैं. हैदराबाद को जीत के लिये 221 रनों का लक्ष्य मिला है. जोस बटलर ने इस मैच में शानदार बैटिंग की और शतक जमाया. डेविड मिलर ने 3 गेंदों पर नाबाद 7 रन और और रियान पराग ने 8 गेंदों पर नाबाद 15 रन बनाए. विजय शंकर ने आखिरी ओवर में 11 रन दिये. उनके इस ओवर की आखिरी गेंद पर मिलर ने छक्का लगाया.
जोस बटलर 64 गेंदों पर 124 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाये. संदीप शर्मा ने हैदराबाद को तीसरी सफलता दिलाई. राजस्थान का स्कोर 19 ओवर के बाद 209/3
सैमसन के आउट होने के बाद पराग बैटिंग के लिये आये हैं. बटलर शतक बनाकर खेल रहे हैं. जोस बटलर 58 गेंदों पर 102 रन और रियान पराग 4 गेंदों पर 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर में 13 रन आये. उनके इस ओवर में पराग ने एक छक्का लगाया.
संजू सैमसन 33 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और 2 छक्के लगाये. विजय शंकर की गेंद पर संजू बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए. राजस्थान का स्कोर 17 ओवर के बाद 172/2
जोस बटलर 53 गेंदों पर 91 रन और संजू सैमसन 30 गेंदों पर 47 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर में 13 रन आये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे. राजस्थान के दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.
जोस बटलर 50 गेंदों पर 84 रन और संजू सैमसन 27 गेंदों पर 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. नबी के इस ओवर में 21 रन आये. उनके इस ओवर में 2 छक्के और 2 चौके लगे. दोनों बल्लेबाज हैदराबाद के गेंदबाजों की धुनाई कर रहे हैं.
जोस बटलर 45 गेंदों पर 64 रन और संजू सैमसन 26 गेंदों पर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाज विस्फोटक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. खलील अहमद के इस ओवर में 14 रन आये. उनके इस ओवर में 1 चौका और 1 छक्का लगा. राजस्थान की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है. पिच काफी अच्छी लग रही है.
जोस बटलर 42 गेंदों पर 57 रन और संजू सैमसन 23 गेंदों पर 33 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. संदीप शर्मा के इस ओवर में 17 रन आये. ये ओवर हैदराबाद के लिये काफी महंगा रहा. उनके इस ओवर में एक चौका और 1 छक्का लगा.
जोस बटलर 37 गेंदों पर 42 रन और संजू सैमसन 22 गेंदों पर 32 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. खलील अहमद के इस ओवर में 8 रन आये. उनके इस ओवर में एक चौका लगा. दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.
जोस बटलर 33 गेंदों पर 35 रन और संजू सैमसन 20 गेंदों पर 31 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. राशिद खान के इस ओवर में 9 रन आये. उनके इस ओवर में एक चौका लगा. राजस्थान की टीम धीरे-धीरे बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.
राजस्थान को अच्छी शुरुआत मिल गई है. जोस बटलर 30 गेंदों पर 32 रन और संजू सैमसन 17 गेंदों पर 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. संदीप शर्मा के इस ओवर में 6 रन आये. हैदराबाद के गेंदबाज अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं.
जोस बटलर 27 गेंदों पर 29 रन और संजू सैमसन 14 गेंदों पर 23 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. राशिद खान के इस ओवर में 4 रन आये. दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. मैच काफी कड़ा और कांटे की टक्कर का जारी है.
राजस्थान रॉयल्स को मजबूत शुरुआत मिल गई है. जोस बटलर 22 गेंदों पर 26 रन और संजू सैमसन 13 गेंदों पर 22 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. खलील अहमद के इस ओवर में 7 रन आये. उनके इस ओवर में 1 चौका लगा. राजस्थान की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.
राजस्थान रॉयल्स को अच्छी शुरुआत मिल गई है. जोस बटलर 21 गेंदों पर 26 रन और संजू सैमसन 8 गेंदों पर 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. विजय शंकर के इस ओवर में 18 रन आये. उनके इस ओवर में 2 छक्के लगे. दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
जोस बटलर 17 गेंदों पर 17 रन और संजू सैमसन 6 गेंदों पर 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर में 9 रन आये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे. राजस्थान को अच्छी शुरुआत मिल गई है.
जोस बटलर 13 गेंदों पर 08 रन और संजू सैमसन 4 गेंदों पर 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. राशिद खान ने इस ओवर में 4 रन दिये. उनके इस ओवर में बटलर का कैच ड्रॉप हुआ.
यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद संजू सैमसन बैटिंग के लिये आये हैं. जोस बटलर 9 गेंदों पर 06 रन और संजू सैमसन 2 गेंदों पर 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. खलील अहमद ने इस ओवर में 12 रन दिये. उनके इस ओवर में एक चौका और 1 छक्का लगा.
राशिद खान ने हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई. यशस्वी जायसवाल 13 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके जड़े. जायवाल को राशिद ने Lbw आउट किया. राजस्थान का स्कोर 3 ओवर के बाद 17/1
जोस बटलर 5 गेंदों पर 01 रन और यशस्वी जायसवाल 7 गेंदों पर 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. संदीप शर्मा ने इस ओवर में 3 रन दिये. हैदराबाद के गेंदबाज अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं.
जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर रहे हैं. जोस बटलर 4 गेंदों पर 01 रन और यशस्वी जायसवाल 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार ने इस ओवर में 2 रन दिये. हैदराबाद की टीम में आज कई बदलाव हुए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यह मैच आईपीएल की दो सबसे नीचे की टीमों, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच का है. राजस्थान रॉयल्स 6 में से 2 और सनराइजर्स हैदराबाद 6 में से एक मैच जीतकर सातवें और अंतिम पायदान पर है. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर नहीं खेलेंगे और केन विलियमसन कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. हैदराबाद टीम मैनेजमेंट ने एक दिन पहले ही वॉर्नर को कप्तानी से हटा दिया था और विलियम्सन को कप्तान बनाया था. वार्नर ने 2014 में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए डेब्यू करने के बाद से अब तक इस टीम के लिए केवल 20 मैच ही मिस किए हैं. इसमें 17 मैच 2018 के उनके प्रतिबंध के दौरान हैं, जबकि 3 मैच 2019 के हैं, जब वह ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के साथ थे. यह पहली बार हो रहा है कि उन्हें टीम से ड्रॉप किया जा रहा है.
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, विजय शंकर, अब्दुल समद, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार
हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कहा हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. हमने उन लोगों के साथ बातचीत की है जिन्होंने यहां मैच खेले हैं. हमें लगता है कि यह एक अच्छी पिच है. हमने तीन बदलाव किये हैं नबी, भुवी और समद वापस आ गए हैं. वार्नर, सुचित और कौल को बाहर रखा गया है. यह कठिन रहा है, लेकिन हमें अब एक साथ आने की जरूरत है. यह कप्तानी परिवर्तन बहुत अचानक है. कई क्षेत्रों में हमें सुधार करने की आवश्यकता है, पावरप्ले में विकेट एक है.
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), अनुज रावत, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान
हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. राजस्थान की टीम पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरेगी. डेविड वॉर्नर की जगह विलियमसन को टीम की कमान सौंपी गई है.
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों टीमें 13 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं, जिसमें 7 बार हैदराबाद ने बाजी मारी है. जबकि 6 मैच राजस्थान की टीम ने जीते हैं. आंकड़ों के हिसाब से मैच कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़े बदलाव कर सकती है. सामने आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डेविड वॉर्नर को इस मैच में ड्रॉप किया जा सकता है.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिये मददगार है. इस पिच पर गेंदबाजों के लिये कुछ नहीं है. टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी का विकल्प चुन सकती है. क्योंकि इस पिच पर बड़े स्कोर का पीछा किया जा सकता है. बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
बैकग्राउंड
RR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद अपने नए कप्तान केन विलियमसन की अगुवाई में आईपीएल के 14वें सीजन के 28 वें मैच में रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी. हैदराबाद ने शनिवार को ही डेविड वॉर्नर की जगह विलियमसन को आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों के लिए टीम का कप्तान बनाए जाने की घोषणा की है.
फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल चैनलों पर इसकी पुष्टि की. यह टीम अभी आठ टीमों की तालिका में सबसे नीचे है. वॉर्नर की देखरेख में टीम ने अब तक छह मैच खेले हैं और पांच में उसे हार मिली है. विलियमसन इससे पहले 2018 और 2019 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व कर चुके हैं. केपटाउन में सैंडपेपरगेट विवाद के बाद वॉर्नर को टूर्नामेंट के उस सीजन में भाग लेने से रोके जाने के बाद 2018 में उन्हें कप्तान नामित किया गया था.
वॉर्नर की देखरेख में बीते सीजन में हैदराबाद को प्लेऑफ तक पहुंचाया था. इस सीजन में वह हालांकि कमाल नहीं कर सके क्योंकि मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने टीम को काफी हद तक निराश किया है. इस सीजन में टीम की सबसे बड़ी समस्या उसके मध्यक्रम का ना चल पाना रहा है. विलियमसन सीजन के शुरूआती मैचों में नहीं खेल पाए थे. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनके अर्धशतक की बदौलत टीम मैच को सुपर ओवर तक पहुंचाने में सफल रही थी.
पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के फील्डिंग की भी काफी आलोचना हो रही है और यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि विलियमसन राजस्थान के खिलाफ किस अंतिम एकादश को उतारते हैं. हैदराबाद की तरह, राजस्थान भी सीजन में अब तक संघर्ष करती आ रही है. राजस्थान अपने प्रतिद्वंद्वी हैदराबाद से एक स्थान आगे सातवें नंबर पर है. रविवार को अगर वह हैदराबाद से हारती है तो तालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर पहुंच जाएगी. राजस्थान के पास अब सिर्फ केवल चार ही विदेशी खिलाड़ी बचे हैं और ऐसे में उसके सामने हैदराबाद के खिलाफ अंतिम एकादश का चयन करना काफी मुश्किल होगा.
राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, रियान पराग, शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट, मुस्तफिजुर रहमान
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, विजय शंकर, राशिद खान, जगदीश सुचित, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -