IPL 2018: बारिश से बाधित मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रनों से हरा दिया. डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर दिल्ली को 6 ओवर में 72 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन दिल्ली की टीम चार विकेट खोकर सिर्फ 60 रन ही बना पाई. इससे पहले राजस्थान की टीम ने बारिश की वजह से खेल रुकने तक 17.5 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे.


आईपीएल 2018 में राजस्थान की यह पहली जीत है जबकि दिल्ली की टीम को लगातार दूसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा है.


सीजन-11 दिल्ली की ओर से अपना पहला मैच खेल ग्लेन मैक्सवेल ने 12 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 14 गेंद में 20 रन बनाए. वहीं क्रिस मॉरिश 17 बनाकर नाबाद रहे.


राजस्थान के लिए बेन लॉलीन ने दो विकेट लिए जबकि जयदेव उनादकट को एक विकेट मिला.


इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. अपने घर में पहला मैच खेल रही राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं और ओपनर बल्लेबाज डीआर्सी शॉर्ट सिर्फ 6 बनाकर रनआउट हो गए.


इसके बाद बल्लेबाजी करने आए बेन स्टोक्स भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 16 रन बनाकर चलते बने. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 45 रनों की पारी खेली जबकि संजू सैमसन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते लिए टीम के लिए 22 गेंद में 37 रन बनाए.


आखिरी में जोस बटलर ने राजस्थान के लिए 18 गेंदों में 27 रनों का योगदान दिया जबकि राहुल त्रिपाठी 15 रन बनाकर नाबाद रहे.


दिल्ली की ओर से सफल गेंदबाज शहबाज नदीम रहे. नदीम ने चार ओवर के स्पेल में 34 रन देकर 2 विकेट लिया. नदीम के अलावा ट्रेंट बोल्ट और शमी को एक-एक विकेट मिला.