आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच सोमवार रात खेले गए मुकाबले में जीत पंजाब के खाते में दर्ज हुई. इस सीज़न में दोनों ही टीमों का ये पहला मुकाबला था. पंजाब की जीत के हीरो रहे क्रिस गेल, जिन्होंने पहली पारी में 47 गेंदों पर 79 रन बनाए. लेकिन दूसरी पारी के हीरो के.एल राहुल साबित हुए.


मैच में जब राजस्थान का पलड़ा भारी लग रहा था ऐन उसी मौके पर के.एल राहुल ने स्टीव स्मिथ का शानदार कैच लपका. 16.3 ओवर में राजस्थान का स्कोर 148 पर 2 विकेट था. सैम करन ने अपने ओवर की चौथी गेंद डाली और स्टीव स्मिथ उसे बाउंड्री से बाहर करने की फिराक में ऊंचा उठा बैठे. गेंद हवा में काफी देर तक रही और के.एल राहुल ने काफी लंबी दूरी तय करने के बाद हवा में उड़ते हुए उस अहम कैच को लपक लिया.


 


राहुल का ये कैच इस सीज़न में अभी तक का बेस्ट कैच माना जा रहा है. राहुल को वीवो कैच ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया. स्मिथ के विकेट के बाद राजस्थान को जीत के लिए 3.2 ओवरों में 37 रनों की ज़रूरत थी. लेकिन स्मिथ के जाने के बाद राजस्थान ने लगाता विकेट खोए और आखिर में 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 170 रन ही बना सकी.


आपको बता दें कि टॉस गंवाकर बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की ओर से क्रिस गेल के अलावा सरफराज़ खान ने भी तेज़ तर्रार पारी खेली. उन्होंने 29 गेंदों में 46 रन बनाए. 20 ओवर के खेल के बाद पंजाब ने राजस्थान के आगे 185 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन राजस्थान रॉयल्स इसे हासिल करने में नाकाम रही.