टीम इंडिया का नया स्पॉन्सर बना Oppo, विरोध में आया आरएसएस से जुड़ा संगठन
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम की स्पॉन्सर के लिए चीनी फर्म ओप्पो के साथ बीसीसीआई के अनुबंध की समाप्ति को लेकर आरएसएस से जुड़े एक संगठन ने खेल मंत्रालय का हस्तक्षेप करने की मांग की है.
स्वदेशी वस्तुओं के उत्पादन और उपभोग के लिए अभियान छेड़े स्वदेशी जागरण मंच यह भी चाहता है कि भारत चीन से निर्यात पर अपनी निर्भरता को कम करे.
संगठन ने खेल मंत्री विजय गोयल को लिखे एक प़त्र में कहा, ‘‘धन राष्ट्रीय गर्व और हमारे अपने नागरिकों तथा उद्योगों के कल्याण से अधिक महत्वपूर्ण नहीं हो सकता और इसलिए हम आपसे इस मामले में हस्तक्षेप करने तथा ओप्पो तथा बीसीसीआई के बीच हुए समझौते को खत्म करने के लिए अपने अच्छे पद का प्रयोग करने का अनुरोध करते हैं.’’
मंच के राष्ट्रीय सहसंयोजक अश्वनी महाजन ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों को ओप्पो के लोगो वाले कपड़े नहीं पहनने चाहिए.