Namibia vs Oman: टी20 विश्व कप 2024 में नामीबिया के गेंदबाज रुबेन ट्रम्पेलमैन ने कमाल कर दिया है. उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ट्रम्पेलमैन ने वह कारनामा कर दिया है जो टीम इंडिया के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भी नहीं कर पाए हैं. ट्रम्पेलमैन टी20 विश्व कप के मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. वे इससे पहले भी एक बार यह कारनामा कर चुके हैं. टी20 विश्व कप की पहली ही गेंद पर कुल तीन गेंदबाज विकेट ले चुके हैं. लेकिन इस लिस्ट में भारत का एक भी गेंदबाज नहीं है.


दरअसल टी20 विश्व कप की पहली गेंद पर विकेट लेने का कारनामा बांग्लादेश के गेंदबाज मशरफे मुर्जता ने किया था. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 2014 में विकेट लिया था. शपूर जादरान ने भी यह कमाल किया है. इसके बाद नामीबिया के गेंदबाज ट्रम्पेलमैन ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 2021 में पहली ही गेंद पर विकेट लिया. उन्होंने अब ओमान के खिलाफ भी यह कमाल कर दिया है. टीम इंडिया का कोई भी गेंदबाज टी20 विश्व कप के मैच की पहली गेंद पर विकेट नहीं ले पाया है. 


दरअसल टी20 विश्व कप 2024 के तीसरे मैच में ओमान की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी. इस दौरान पूरी टीम 19.4 ओवरों में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. ओपनर कश्यप प्रजापति जीरो पर आउट हुए. नसीम खुशी 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जीशान मकसूद 22 रन बनाकर आउट हुए. खालिद 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अयान खान भी 15 रन ही बना सके.


नामीबिया के लिए ट्रम्पेलमैन ने 4 ओवरों में महज 21 रन देकर 4 विकेट झटके. डेविड वीसे ने 3.4 ओवरों में 28 रन देकर 3 विकेट लिए. कप्तान गेराल्ड ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट लिए.


यह भी पढ़ें : PNG vs WI: अगर ऐसा होता तो उलटफेर का शिकार हो जाती वेस्टइंडीज, पीएनजी दर्ज कर लेती ऐतिहासिक जीत