कोलंबो: पूर्व तेज गेंदबाज रूमेश रत्नायके को श्रीलंका क्रिकेट टीम का नया तेज गेंदबाजी कोच बनाया गया है. 53 साल के रत्नायके टीम में चंपका रामानायके की जगह लेंगे.


श्रीलंका क्रिकेट ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा, ‘‘श्रीलंका क्रिकेट को यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि रूमेश रत्नायके श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य तेज गेंदबाजी कोच होंगे.’’


इसमें कहा गया, ‘‘रत्नायके राष्ट्रीय तेज गेंदबाजी कार्यक्रम के भी अध्यक्ष होंगे.’’ रत्नायके को 1985-86 में भारत के खिलाफ सीरीज़ के दौरान एक टेस्ट में नौ विकेट लेने के लिये जाना जाता है. उन्होंने सीरीज में 20 विकेट लिए थे और मेजबान टीम ने जीत दर्ज की थी.


गौरतलब है कि टीम इंडिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दो टेस्ट मैचों को जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा लिया है. सीरीज में अब तक श्रीलंका के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.


आपको बता दें कि कल रात श्रीलंका क्रिकेट ने टीम का मनोबल बढाने के लिए खास सत्र का आयोजन किया था. पूर्व टेस्ट बल्लेबाज अरविंद डिसिल्वा ने खिलाड़ियों को टिप्स दिए और कहा कि सोशल मीडिया और गॉसिप वेबसाइट पर आने वाली टिप्पणियों पर ध्यान ना दें और अपने खेल पर फोकस करें.