सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसी खबरें या विषय ट्रेंड होते रहते हैं, जिनका हकीकत से कोई लेना देना नहीं होता. कुछ दिनों पहले ही पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी के संन्यास की खबरें फैली और ये ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा. अब एक ऐसा ही चौकांने वाला ट्रेंडिंग टॉपिक विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लेकर ट्विटर पर दिखा.


पुरानी खबर से शुरू हुआ ट्रेंड


शुक्रवार शाम से ही ट्विटर पर विराट और अनुष्का के तलाक से जुड़ा हैशटैग ट्रेंड होने लगा. #VirushkaDivorce नाम से चल रहे इस ट्रेंड ने यूजर्स को सकते में डाल दिया. हालांकि जल्द ही समझ में आ गया कि ये सिर्फ एक अफवाह है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट और अनुष्का के अलग होने से जुड़ी एक पुरानी खबर शेयर होने लगी. ये खबर 2016 की थी और उस वक्त कोहली-अनुष्का की शादी नहीं हुई थी. हालांकि दोनों रिश्ते में थे और कुछ वक्त के लिए अलग हुए थे.


इसको ही विराट और अनुष्का के तलाक के तौर पर फैलाया गया और फिर ये ट्रेंड होने लगा. हाल ही में अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ को लेकर भी विवाद हुआ था और उत्तर प्रदेश के एक बीजेपी विधायक ने कहा था कि विराट को अनुष्का को तलाक दे देना चाहिए.


यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन


हालांकि ट्विटर यूजर्स ने इस ट्रेंड को जल्द ही मजाक में तब्दील कर दिया और अलग-अलग तरह के मीम्स बनाकर शेयर करने लगे.








कुछ दिनों पहले ही धोनी के संन्यास की अफवाह भी इसी तरह ट्विटर पर फैली थी. इसके बाद खुद साक्षी धोनी ने ट्वीट कर इन खबरों का खंडन किया था और लिखा था कि शायद लॉकडाउन में लोग मानसिक तौर पर अस्थिर हो गए हैं. हालांकि जल्द ही साक्षी ने वो ट्वीट डिलीट कर दिया था.


ये भी पढ़ें


चैट शो विवाद के बाद हार्दिक-राहुल ने लिया था ब्रेक, पांड्या ने बताया- 'अब समझदार हो गया हूं'


कोरोना से संक्रमित पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर हुआ ठीक, लोगों को दी खास सलाह