नई दिल्ली: लंबे होम सीज़न के बाद अब क्रिकेट जोशीले अंदाज़ में फटाफट फॉर्मेट में आ गया है. जी हां हम बात कर रहे हैं रोमांच और रफ्तार से भरपूर आईपीएल की. आने वाली 5 तारीख से आपीएल का सीज़न 10 खेला जाना है. जिसमें 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. आईपीएल ऑक्शन में छोटे-बड़े खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीम के साथ जोड़कर टीमों इस बार अपने दांव को मजबूती से लगाने का मन बना लिया है. 



आईपीएल में इस सीज़न किस हाल में है कौन सी टीम इसे लेकर एबीपी न्यूज़ की वाह क्रिकेट की टीम आपके सामने एक-एक कर आठों टीमों का विश्लेषण करेगी. जिसमें हम बात कर रहे हैं सीज़न 9 के रनर-अप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की.



कप्तान: आरसीबी की टीम के पास कप्तान के रूप में मौजूदा समय में दुनिया का सबसे सफल बल्लेबाज़ है. जी हां विराट कोहली. आरसीबी की टीम विराट के सफल नेतृत्व में पिछले सीज़न आईपीएल के फाइनल तक पहुंची लेकिन खिताब जीत से एक कदम दूर रह गई. लेकिन इस बार वो अपनी टीम को पहला आईपीएल खिताब जिताने की पूरी कोशिश करेंगे. हालांकि इस सीज़न चोटिल होने की वजह से विराट को अपनी टीम के लिए कुछ शुरूआती मैच मिस करने पड़ सकते हैं.



IPL में: टीम इंडिया और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज़ हैं और वो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं. उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा 4110 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने 4 शतक और 26 अर्धशतक भी जमाए हैं. आईपीएल में विराट कोहली का पिछला सीज़न सोने पे सुहागा रहा था और वो ऑरेंज कैप होल्डर(सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज़) भी रहे थे. उन्होंने कुल 16 पारियों में 81 लाजवाब औसत से 973 रन बनाए थे. जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल थे. 



IPL 2016 का हाल: पिछले सीज़न आरसीबी की टीम टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंची लेकिन फाइनल मुकाबले में उसे वॉर्नर और युवराज जैसे सितारों वाली टीम हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा.





बल्लेबाज़ी: बैंगलोर के पास ओपनिंग में कप्तान विराट कोहली के साथ दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल मौजूद हैं जो कि अकेले दम पर ही विरोध टीम को हराने का माददा रखते हैं. आईपीएल में इन दोनों ओपनर्स का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. वहीं मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने के लिए उनके पास मजबूत मिडिल ऑर्डर नज़र आता है जिसमें एबी डीविलियर्स, शॉन वाटसन, सरफराज़ खान जैसे संभलकर और तेज़ बल्लेबाज़ी करने वाले बल्लेबाज़ हैं. इसमें अधिकर बल्लेबाज़ों के पास अंतराष्ट्रीय स्टर का अनुभव है. जो टीम को किसी भी परिस्थिती में मजबूत स्कोर दे सकते हैं. 



गेंदबाज़ी: इस बार आरसीबी की टीम ने 12 करोड़ की मोटी रकम में टायमल मिल्स को खरीदकर अपनी तेज़ गेंदबाज़ी को धार देने का सबसे बड़ा काम किया है. मिल्स के अलावा आरसीबी के पास श्रीनाथ अरविंद और अनिकेत चौधरी जैसे घरेलू सीज़न में सफल गेंदबाज़ हैं. गेंदबाज़ी में भी ये टीम बैलेंस्ड नज़र आती है. इसके अलावा इकबाल अब्दुल्ला, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल और सैमुअल बद्री जैसे स्पिनर्स भी टीम को बैलेंस देंगे. 



फाइल फोटो(AFP)


बैकअप: बैकअप के तौर पर इस बार बैंगलोर की टीम ने अच्छी खरीदारी की है और उनके पास तबरेज शम्सी, एडम मिलन, स्टुअर्ट बिन्नी और केदार जाधव जाधव जैसे कई और लाजवाब खिलाड़ी मौजूद हैं. 



पहला मैच: आईपीएल सीज़न 10 की शुरूआत सनराइज़र्स हैदराबाद Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर के साथ होगी.



अंतिम मुहर: वाह क्रिकेट की टीम के आंकलन से आरसीबी की टीम के पास एक विनिंग कॉम्बिनेशन है और वो इस सीज़न अपना पहला आईपीएल खिताब जीत सकती है.